पैक्सों को न को धान रजिस्टर मिल में धान डिलिवरी की रसीद व अन्य दस्तावेज नहीं मुहैया कराया गया है. कई मिल मालिक पैक्स से धान का उठाव करने पर तैयार नहीं है. पैक्स में प्रतिदिन दो मजदूर को 400 रुपये तथा लोडिंग चार्ज तीन रुपये प्रति बोरा भुगतान करना पड़ेगा. पैक्स इसका खर्च कहां से वहन करेगी. मिल वाले प्रति क्विंटल सात किलो व मोटा धान रहने पर 10 किलो काटने की बात कर रहे हैं.
ऐसी परिस्थिति में पैक्स अध्यक्षों को परेशानी बढ़ गयी है. 27 जनवरी को भी डीसी को इसमें सुधार के लिए नौ सूत्री मांगपत्र सौंपा गया, बावजूद सुधार नहीं हुआ है. बैठक में निर्णय लिया गया कि अगर समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो पैक्स अध्यक्ष धान की खरीदारी नहीं करेंगे. बैठक में शिवराम सिंह, निलकंठ तिवारी, नवलकिशोर सिंह, प्रेम कुमार भारती, राजेश दास, सहदेव प्रसाद राय, शंकर कुमार मंडल, निरंजन वर्मा, सुधीर वर्मा आदि थे.