चितरा.एसपी माईंस चितरा कोलियरी से जामताड़ा रेलवे साइडिंग कोयला ढुलाई करने वाले डंपर चालकों ने कोयला ढुलाई का कार्य अनिश्चितकाल के लिए ठप कर दिया है. मालूम हो कि ईसीएल हेडक्वार्टर द्वारा 20 टन क्षमता वाले गाड़ियों का टेंडर निकाला गया है. अर्थात चितरा से जामताड़ा रेलवे साइडिंग कोयला ढुलाई का कार्य 12 चक्का गाड़ियां करेंगी.
इस संबंध में डम्पर चालक सह मालिक मदन स्वर्णकार, रंजीत कुमार राय, मंटू महतो, सरोज यादव आदि ने बातचीत में बताया कि हमलोग वर्षों से चितरा कोलियरी से जामताड़ा साइडिंग तक कोयला ढुलाई कार्य करते आ रहे हैं. नयी व्यवस्था के बाद हमलोग बेकार हो जायेंगे और हम सबों के समक्ष भूखों मरने की स्थिति उत्पन्न हो जायेगी. इसलिए पूर्व की तरह टिफिन ट्रकों यानि छोटे डंपरों से कोयला ढुलाई कार्य चालू रखा जाय. अन्यथा हमलोग बड़ी गाड़ियों का विरोध करते रहेंगे. मौके पर किशोर महतो, निमाय महतो, हारु महतो, विजय महतो, कमल महतो सहित दर्जनों उपस्थित थे. वहीं दूसरी ओर इस संबंध में ट्रांसपोर्टर प्रतिनिधि ने कहा कि टेंडर के खिलाफ डंपर चालकों ने कोयला ढुलाई बाधित किया है.
क्या कहते हैं महाप्रबंधक
इस संबंध में महाप्रबंधक पीके सिंह ने कहा कि 20 टन क्षमता वाले वाहनों को टेंडर ईसीएल हेडक्वार्टर द्वारा निकाला गया है. इसके विरोध में कोयला ढुलाई बाधित की गयी है. कोयला ढुलाई चालू कराने हेतु वार्ता की जा रही है.