Advertisement
बाइक चोरी के संदिग्ध को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ
देवघर. गुप्त सूचना पर नगर पुलिस बाइक चोरी के एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पूछताछ में उक्त संदिग्ध आरोपित ने पुलिस के सामने अपने कई साथियों के बारे में भी जानकारी दी है. उसी आधार पर नगर पुलिस उसकी निशानदेही पर ताबड़तोड़ छापेमारी करने में जुटी है. समाचार लिखे जाने […]
देवघर. गुप्त सूचना पर नगर पुलिस बाइक चोरी के एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पूछताछ में उक्त संदिग्ध आरोपित ने पुलिस के सामने अपने कई साथियों के बारे में भी जानकारी दी है. उसी आधार पर नगर पुलिस उसकी निशानदेही पर ताबड़तोड़ छापेमारी करने में जुटी है.
समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस को मामले में कुछ खास उपलब्धि हाथ नहीं लग सका है. सूत्रों की मानें तो उक्त संदिग्ध आरोपित ने पुलिस को यह भी बताया है कि हाल के दिनों में उसके ग्रुप ने नगर व कुंडा थाना क्षेत्र से दर्जनों बाइक उड़ायी है. उड़ायी गयी बाइक साथियों की मदद से खपाया भी है. संदिग्ध आरोपित ने पुलिस को वारदात अंजाम देने के तरीके के बारे में भी बताया. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस संदिग्ध आरोपित के नाम-ठिकाने के बारे में कुछ भी जानकारी देने से इनकार कर रही है. जानकारी हो कि नगर व कुंडा थाना क्षेत्र में इन दिनों बाइक चोरी की घटनाएं काफी बढ़ गयी है. लोग बाइक लगा कर घर के अंदर जाते हैं और चोरी हो जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement