धान अधिप्राप्ति की समीक्षा के दौरान नेकॉफ संस्था द्वारा रजिस्टर्ड किसानों को एसएमएस भेजने की त्रुटियां रजिस्ट्रार को बताया गया. चतरा जिले के पैक्स को सोनाराठाढ़ी के किसानों का धान खरीदारी संबंधित एसएमएस त्रुटि से पहुंच गया है. रजिस्ट्रार ने कहा कि नेकॉफ के एमडी से इस बारे में वार्ता कर निर्देश दिये जायेंगे.
वीसी में बताया गया कि देवघर जिले में अब तक 550 क्विंटल धान की खरीदारी हो चुकी है. इस मौके पर डीसीओ सुशील कुमार समेत अन्य थे.