सारठ: प्रखंड मुख्यालय के किसान भवन में प्रखंड प्रमुख शिखा देवी की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक हुई. इसमें बीडीओ अमित कुमार ने स्पष्ट किया कि मनरेगा के तहत सिंचाई कूप निर्माण कार्य 15 जून तक पूर्ण नहीं होने व कूप धंसने पर इसके जिम्मेवार पंचायत के मुखिया, पंचायत सेवक व रोजगार सेवक होंगे.
साथ ही इन पर नियमानुसार कार्रवाई होगी. बीडीओ ने कहा कि प्रत्येक ग्रांव में विशेष रूप से ग्रामसभा का आयोजन कर वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिए योजनाओं का चयन करने, बजट का अनुमोदन कराने, वित्तीय वर्ष 2012-13 में खर्च की गयी राशि का अनुमोदन कराने के लिए मुखिया को निर्देश दिया. 13 वें वित्त आयोग के तहत वित्तीय वर्ष 2010-11 से अब तक के पूर्ण कराये गये योजनाओं की फोटोग्राफी करा कर जमा करने का निर्देश दिया. साथ ही माह के 28 तारीख को प्रगति प्रतिवेदन देना अनिवार्य करने, प्रत्येक साप्ताहिक बैठक में पंचायत सेवक को कैश बुक व एमबी लाना अनिवार्य किये जाने की बात कही.
प्रखंड प्रमुख शिखा देवी ने कहा कि अब प्रत्येक शुक्रवार को साप्ताहिक बैठक में मुखिया का भाग लेना अनिवार्य है. बामनगामा पंचायत के परसबनी उमवि से लोकनाथ झा के घर पंद्रह सौ फीट पीसीसी पथ निर्माण कराने का प्रस्ताव प्रमुख शिखा देवी द्वारा दिया गया. मौके पर बीपीआरओ श्रीराम तिवारी, बीपीओ सिबेस्टेयन हेंब्रम, एई विक्की रविश मुमरू आदि मौजूद थे.