देवघर : नगर निगम क्षेत्र स्थित वीर कुंवर सिंह चौक पर अनौपचारिक प्रशिक्षित शिक्षक अनुदेशक संघ के तत्वावधान में एक बैठक की गयी. इसमें दर्जनों अनुदेशकों ने भाग लिया. विशेष तौर पर हाइकोर्ट के आदेश के आलोक समायोजन की मांग प्रशासन से की गयी. संघ की ओर से पांच सूत्री मांगाे का ज्ञापन उपायुक्त के नाम सौंपा गया. सर्वसम्मति से प्रस्ताव लिया गया कि मांगो के समर्थन में 5 फरवरी को कूच करेंगे व केंद्र सरकार के समक्ष अपनी मांग को रखेंगे.
मांग की प्रति विभिन्न पदाधिकारियों को भेजी गयी है. इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष अरूण मरीक, सचिव सहदेव तुरी,कृष्णमोहन यादव, दिनेश कुमार मिश्र, विनोद कुमार यादव, नरेश प्रसाद वर्मा, धनेश्वर प्रसाद यादव,नरेश प्रसाद यादव, निर्मल कुमार वैद्य, विजय कुमार दास, राजकिशोर पंडित, तगधु मांझी, राजेंद्र प्रसाद मंडल, परमेश्व हांसदा, उमाकांत झा, जेनुल अंसारी, वीरेंद्र कापरी, दिनेश मरीक, धनेश्वर दास, अनिता मंडल,युवराज मंडल, जालेश्वर वर्णवाल आदि थे.