27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

31 जनवरी तक त्रुटियों पर करें आपत्ति

देवघर: जमीन का म्यूटेशन व लगान ऑनलाइन जमा करने के लिए भू-अभिलेखों के डिजिटलाइजेशन का कार्य देवघर में पूरा कर लिया गया है. जिले के नौ अंचल करौं, सारवां, देवीपुर, सारठ, पालोजोरी, सोनारायठाढ़ी, करौं, मधुपुर व देवीपुर का अभिलेख ऑन लाइन हो चुका है. इन अंचलों का खतियान व पंजी-टु को ऑन लाइन कर दिया […]

देवघर: जमीन का म्यूटेशन व लगान ऑनलाइन जमा करने के लिए भू-अभिलेखों के डिजिटलाइजेशन का कार्य देवघर में पूरा कर लिया गया है. जिले के नौ अंचल करौं, सारवां, देवीपुर, सारठ, पालोजोरी, सोनारायठाढ़ी, करौं, मधुपुर व देवीपुर का अभिलेख ऑन लाइन हो चुका है. इन अंचलों का खतियान व पंजी-टु को ऑन लाइन कर दिया गया है. अब भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग ने संबंधित जमीन के रैयतों व दावेदाराें से 31 जनवरी तक इस ऑन लाइन दस्तावेजों के त्रुटियों पर आपत्ति मांगा है.
कोई भी जमीन के दावेदार व रैयत अपनी जमीन की जानकारी झारखंड सरकार की वेबसाइट www.jharkhandboomi.nic.in में प्राप्त करते हैं, अगर ऑनलाइन दस्तावेजों में आपकी जमीन का जमाबंदी नंबर, दाग नंबर व रकवा समेत अन्य ब्योरा में कोई त्रुटि है तो 31 जनवरी तक अपने अंचल कार्यालय में सीओ को एक लिखित आवेदन देंगे. सीओ इसका सत्यापन मूल दस्तावेजों से करने के बाद इसमें सुधार के लिए संबंधित विभाग को भेज देंगे. रैयत व जमीन के दावेदार ऑनलाइन दस्तावेजों की जानकारी, म्यूटेशन का अावेदन, लगान रसीद जमा करने जैसे कार्य प्रज्ञा केंद्र समेत कहीं भी इंटरनेट के जरिये कर सकते हैं.
एेसे होगा ऑनलाइन म्यूटेशन : वेबसाइट में बताये जाने वाली विकल्प के अनुसार ऑनलाइन म्यूटेशन के आवेदन की प्रक्रिया होगी. आवेदन करने के बाद 21 दिनों के अंदर जमीन का म्यूटेशन जांच होगी व जांच में सही पाये जाने के बाद स्वत: कर म्यूटेशन कर दिया जायेगा. जबकि लगान रसीद कटाने के लिए ऑनलाइन बैंकिंग की सेवा लेनी होगी. अपने बैंक अकाउंट से जोड़कर ऑन लाइन रसीद कटवा सकते हैं.
अंचल से रजिस्ट्री ऑफिस का इंट्रीग्रेशन : ऑनलाइन म्यूटेशन के लिए अंचल कार्यालय को रजिस्ट्री ऑफिस से इंट्रीग्रेशन कर दिया गया है, ताकि रजिस्ट्री ऑफिस में जिस जमीन की रजिस्ट्री के लिए आवेदन दिया जायेगा, उसका तुरंत ऑन लाइन मिलान किया जा सके. अगर कोई गलत दस्तावेज तैयार कर जमीन की रजिस्ट्री का प्रयास करेगा तो ऑनलाइन दाग नंबर व जमाबंदी नंबर में चंद मिनटों में ही सत्यापन हो जायेगा व गलती को पकड़ी जा सकती है. साथ ही जमीन की रजिस्ट्री होने के बाद म्यूटेशन के लिए जैसे ही ऑनलाइन आवेदन करेंगे, तुरंत रजिस्ट्री ऑफिस व अंचल कार्यालय के बीच ऑनलाइन सत्यापन हो जायेगा. उसके बाद सीओ, हल्का कर्मचारी व सीआइ द्वारा सत्यापन कर लॉगइन से म्यूटेशन की प्रक्रिया पूरी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें