Advertisement
चितरा कोलियरी: आवासीय क्षेत्र भी खतरे से खाली नहीं, घर-घर डोल रहा मौत का साया
मिथिलेश सिन्हा चितरा का पुराना काेलियरी इलाका पूरी तरह असुरक्षित है, जबकि यहां करीब 192 श्रमिका परिवार रहते हैं. पूरानी कॉलोनी में 12 एनएचएस ब्लॉक कोलनी हैं. हर ब्लॉक में 16 क्वार्टर हैं. इसी तरह 12 बी टाइप, 6 सी टाईप में लगभग 210 परिवार निवास करते हैं. ये क्वार्टर सक्रिय खदानों के काफी नजदीक […]
मिथिलेश सिन्हा
चितरा का पुराना काेलियरी इलाका पूरी तरह असुरक्षित है, जबकि यहां करीब 192 श्रमिका परिवार रहते हैं. पूरानी कॉलोनी में 12 एनएचएस ब्लॉक कोलनी हैं. हर ब्लॉक में 16 क्वार्टर हैं. इसी तरह 12 बी टाइप, 6 सी टाईप में लगभग 210 परिवार निवास करते हैं. ये क्वार्टर सक्रिय खदानों के काफी नजदीक है. इस कारण यहां अक्सर ब्लास्टिंग किया जाता है. ब्लास्टिंग के कारण घरों जोरदार कंपन्न होने लगता हैं और घरों की दीवारों में दरार होते रहता है. कई बार तो कोयला एवं पत्थर उछलकर घरों में आ जाते हैं. इतना ही नहीं कोलियरी के आसपास लगी भूमिगत आग बड़ा खतरा है. भूमिगत आग से कभी भी आवासीय इलाके में बड़ी त्रासदी मच सकती है. आग के कारण अगर भूधसान हुआ तो अचानक कई घर जमींदोज हो जायेंगे और हजारों लोगों का जीवन खतरे में होगा. भवानीपुर, तुलसी डाबर एंव खुन गांव के रहने वाले सैकड़ों परिवार मौत के साये में दिन गुजार रहे हैं.
कहते हैं कोलियरी अभिकर्ता
चितरा कोलयरी के अभिकर्ता ब्रजभूषण प्रसाद सिंह ने कहा कि बलास्टिंग 70-80 मीटर की दूरी पर ही की जाती है. इसे नियम के तहत किया जाता है. सुरक्षा के नियमों का पालन किया जाता है.
2010 में एसडीओ ने लिया था संज्ञान
अक्तूबर 2010 में चितरा कोलियरी के खतरे पर प्रभात खबर ने समाचार प्रकाशित किया था. इसके बाद मधुुपुर के तत्कालीन एसडीओ अरवा राजकमल ने संज्ञान लिया था. इसे लेकर उन्होंने कार्रवाई की थी.
स्थानीय मध्य विद्यालय भी खतरे के दायरे में
चितरा खदान के पास ही चितरा का मध्य विद्यालय है. इस विद्यालय में लगभग 430 छात्र छात्राएं अध्ययन करने आते हैं. विद्यालय के ब्लास्टिंग जोन रहने के कारण बच्चे भी सुरक्षित नहीं है. कई बार विद्यालय को दूसरी जगह पर शिफ्ट करने की बात उठी लेकिन अभी तक इस पर कोई ठोस निर्णय नहीं हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement