स्नातक विभाग में बेस्ट ग्रेजुएट का अवार्ड गणित विषय के राज कुमार को दिया जायेगा. स्नातक डिग्री-3, 2015 की परीक्षा के लिए एचीवर का अवार्ड गणित विषय के नंदलाल झा एवं राजनीतिक शास्त्र के कुंदन कुमार साह को सम्मानित किया जायेगा. विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सम्मानित होने वाले छात्रों की सूची कॉलेज प्रशासन को उपलब्ध करा दी गयी है.
सूचीबद्ध छात्र 20 जनवरी को सम्मानित होने के लिए दुमका प्रस्थान करेंगे. कॉलेज की प्राचार्य डॉ प्रमोदिनी हांसदा ने छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.