पीड़ित ने अपने शिकायत में कहा है कि सोमवार को वे अपने बहनोई सूरज नारायण अोझा के साथ एसबीआई बाजार शाखा से 50 हजार रुपये की निकासी के बाद लगभग 2-2.30 बजे के बीच एलआइसी कार्यालय के सामने पहुंचे. जहां वो गाड़ी में अपने बहनोई व दो अन्य नजदीकी मित्रों को छोड़कर गाड़ी से उतरे व एलआइसी कार्यालय में चले गये. इस बीच पैसे गाड़ी के अंदर डेसबोर्ड के पास पॉलीथीन में नकद रुपये के साथ एसबीआइ व इंडियन बैंक का चेकबुक भी था.
कुछ देर में बाहर से शोर सुनाई दिया कि पैसा लेकर दो अज्ञात पल्सर बाइक सवार ले भागा. शोर सुनने के बाद वे बाहर आये अौर गाड़ी से पीछा भी किये. मगर पूरनदाहा तक पहुंचने के बाद उसका अता-पता नहीं चला. थक हारकर थाना में शिकायत दी. पुलिस ने घटना की सत्यता जांच करने के बाद पीड़ित की शिकायत पर भादवि की धारा 379 व 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अज्ञात अपराधकर्मियों के खिलाफ अनुसंधान तेज कर दिया है.