23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुपुर में महिला डिग्री कॉलेज व सारठ में बनेगा पॉलिटेक्निक कॉलेज

मधुपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को मधुपुर के शेखपुरा मैदान में मधुपुर महोत्सव का उद्घाटन करते कहा कि मधुपुर में श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम से महिला डिग्री कॉलेज व सारठ में पॉलिटेक्निक कॉलेज की स्थापना की जायेगी. इसके अलावा देवघर में संस्कृत विश्वविद्यालय के अलावा संताल में आदिवासियों के लिए जनजाति विश्वविद्यालय […]

मधुपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को मधुपुर के शेखपुरा मैदान में मधुपुर महोत्सव का उद्घाटन करते कहा कि मधुपुर में श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम से महिला डिग्री कॉलेज व सारठ में पॉलिटेक्निक कॉलेज की स्थापना की जायेगी. इसके अलावा देवघर में संस्कृत विश्वविद्यालय के अलावा संताल में आदिवासियों के लिए जनजाति विश्वविद्यालय के निर्माण पर उनकी सरकार ने सहमति दे दी है. पूसा से प्रमाण-पत्र मिलते ही दोनों विश्वविद्यालय अस्तित्व में आ जायेगा. मुख्यमंत्री ने एसपीटी व सीएनटी में संशोधन पर लगातार विपक्षी दलों द्वारा उठाये जा रहे सवाल पर कहा कि कानून में संशोधन समय और परस्थिति के अनुसार होते रहता है.

वे जरूरी संशोधन से हिचकने वाले नहीं है. यह गलत है या सही इस पर जनता निर्णय करेगी और 2019 में जब वे वोट मांगने जनता के पास जायेंगे तो जनता अपना फैसला देगी. मुख्यमंत्री सोमवार को मधुपुर अनुमंडल की 25वीं सालगिरह के अवसर पर आयोजित मधुपुर महोत्सव के उदघाटन करने पहुंचे थे.

आदिवासी व दलित के नाम पर 70 वर्षों से हो रही राजनीति : उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में सीएम ने कहा कि आदिवासी व दलित के नाम पर 70 वर्षों से राजनीति हो रही है, लेकिन इस समुदाय के लोगों काे क्या मिला. झारखंड नामधारी पार्टी उन्हें गुमराह करती रही है. वे स्वार्थ की राजनीति कर अपनी तिजोरी भरते हैं. 70 साल से अल्पसंख्यकों को डराया गया कि आरएसएस व बीजेपी आयेगा तो उन्हें खा जायेगा. लेकिन हुआ क्या, आज उन्हीं की सरकार अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए काम कर रही है. कहा कि 17 फरवरी को राज्य में चार टेक्सटाइल मिल का शिलान्यास होगा. जिससे 20 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा. दो वर्षों में उग्रवाद में काफी कमी आयी है. शहर में भी कुछ गुंडे लोग मुखौटा ओढ़े हुए हैं और लेवी वसूलते हैं. उन्हें भी सरकार सबक सिखायेगी.

सीएम ने दावा किया कि 2019 तक प्रदेश से गरीबी हटा दी जायेगी. उनकी सरकार गांव, गरीब और किसानों को ध्यान में रख कर योजना बना रही है. प्रदेश का श्रम और कृषि विभाग बेहतर काम कर रहा है. आने वाले दिनो में मतस्य व श्वेत क्रांति देखने को मिलेगी. 90 प्रतिशत सब्सिडी पर सरकार गरीब परिवारों को दो गाय दे रही है.

पलायन की समस्या पर उन्होंने कहा कि युवा व युवतियां रोजगार के लिए दूसरे प्रदेशों में पलायन न करें. इसके लिए मुख्यमंत्री उद्यमी बोर्ड का गठन किया जा रहा है. प्रमंडल, जिला व गांव स्तर तक बोर्ड बनेगा.

सरकार प्रदेश में उपलब्ध लाह को ध्यान में रख कर अलग बोर्ड बना रही है. इसके माध्यम से लाह का निर्यात होगा. सिल्क के लिए सरकार आधुनिक मशीन देने जा रही है. कहा कि 15-15 लोगों के समूह का नौजवान उद्यमी मंडल का गठन होगा.

20 जनवरी से गांव स्तर पर किसान, विधवा, वृद्व आदि का सर्वे कर उसके बेहतरी के लिए काम किया जायेगा. कहा कि मुखिया गांव को समृद्व बनाने का काम करें. पंचायत के एक-एक घर में शौचालय बनवायें. वर्ष 2018 तक राज्य को खुले शौच से मुक्त बनाना है. यह सरकार का संकल्प है.

सीएम ने शिक्षा के मुद्दे पर कहा कि बेटा और बेटी दोनों का पढ़ायें. बेटी काे पराया धन न समझे. बेटी की पढाई में आर्थिक कमी होने पर 181 नंबर पर फोन करें. सरकार ऐसी बेटियों की मदद करेगी और उसे पढायेगी. सरकारी स्कूलो के शिक्षकों को सरकार टैब देगी. इसके लिए आज ही एमओ किया गया है. अब रांची से ही शिक्षकों के क्रियाकलाप पर सरकार नजर रखेगी. स्वंय सहायता समूह के माध्यम से जनवरी से ही कंबल बनवाया जायेगा. जिसे सरकार खरीदेगी. झारखंड में 2019 से सरप्लस बिजली मिलेगी. प्रधानमंत्री जल्द ही पतरातु में पावर प्लांट व साहेबगंज गंगा नदी में पुल निर्माण का शिलान्यास करेंगे. 20 हजार करोड़ से ट्रांसमिशन लाइन का निर्माण किया जा रहा है.

कौन-कौन थे मौजूद

मौके पर राज्य के श्रम नियोजन मंत्री व स्थानीय विधायक राज पलिवार, कृषि मंत्री व सारठ विधानसभा क्षेत्र के विधायक रंधीर सिंह, गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे, देवघर के विधायक नारायण दास समेत संताल भाजपा नेता मौजूद थे.

श्यामा प्रसाद मुखर्जी के मधुपुर कनेक्शन को किया याद

मुख्यमंत्री ने कहा कि मधुपुर की धरती भाजपा नेता श्यामा प्रसाद मुखर्जी की धरती है. मुखर्जी जी ने राष्ट्रीय हित से कभी समझौता नहीं किया. नेहरु जी के मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर राष्ट्रवादी सोच वाली जनसंघ का गठन किया. कहा कि उनकी सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद के सपनों को साकार करने के लिए काम कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें