27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइबर ठग के निशाने पर निरक्षरों की आइडी

देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र में साइबर ठगों का जाल फैलता ही जा रहा है. नोटबंदी व मोटी रकम की निकासी में लगी पाबंदी के बाद साइबर ठग अब ऑन लाइन शॉपिंग के जरिये अधिक ठगी को अंजाम दे रहा है. इस खेल में इन दिनों साइबर ठग गलत आइडी का इस्तेमाल कर रहा है. यह […]

देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र में साइबर ठगों का जाल फैलता ही जा रहा है. नोटबंदी व मोटी रकम की निकासी में लगी पाबंदी के बाद साइबर ठग अब ऑन लाइन शॉपिंग के जरिये अधिक ठगी को अंजाम दे रहा है. इस खेल में इन दिनों साइबर ठग गलत आइडी का इस्तेमाल कर रहा है. यह आइडी आसपास के गांवों के निरक्षरों का है. पिछले दिनों तीन राज्यों की पुलिस की छापेमारी में तीन ऐसे निरक्षरों के आइडी का पता चला है, जिन्हें अपना नाम तक लिखना नहीं आया व हिंदी तक बोलने नहीं जानते हैं.

मोहनपुर थाना क्षेत्र के ओंराबारी गांव में एमपी पुलिस की छापेमारी में एक महिला के नाम से आइडी मिला था, देवथर में हिमाचल प्रदेश व तिलैया मंझियाना गांव पश्चिम बंगाल की पुलिस की छापेमारी में एक निरक्षर पुरूष के नाम वोटर कार्ड मिला था. पुलिस जब उत्त तीनों से पूछताछ किया था तो ये लोग सही ढंग से हिंदी भी नहीं बोल पा रहे थे, महिला तो हस्ताक्षर भी नहीं कर पायी थी.

कई बार तो इस्तेमाल किये गये सीम कार्ड में प्रस्तुत आइडी 80 से 90 वर्षीय वृद्ध तक के नाम से पायी गयी है. थाना क्षेत्र के ओंराबारी, देवथर, तिलैया मंझियाना समेत रघुनाथपुर, जमुआ, पथरी, खरगडीहा, लतासारे, जगतपुर, मोरने, आमगाछी, पारोडाल आदि गांवों में इन दिनों धड़ले से जंगल-झाड़ियों की आड़ में साइबर ठगी का खेल चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें