मोहनपुर थाना क्षेत्र के ओंराबारी गांव में एमपी पुलिस की छापेमारी में एक महिला के नाम से आइडी मिला था, देवथर में हिमाचल प्रदेश व तिलैया मंझियाना गांव पश्चिम बंगाल की पुलिस की छापेमारी में एक निरक्षर पुरूष के नाम वोटर कार्ड मिला था. पुलिस जब उत्त तीनों से पूछताछ किया था तो ये लोग सही ढंग से हिंदी भी नहीं बोल पा रहे थे, महिला तो हस्ताक्षर भी नहीं कर पायी थी.
कई बार तो इस्तेमाल किये गये सीम कार्ड में प्रस्तुत आइडी 80 से 90 वर्षीय वृद्ध तक के नाम से पायी गयी है. थाना क्षेत्र के ओंराबारी, देवथर, तिलैया मंझियाना समेत रघुनाथपुर, जमुआ, पथरी, खरगडीहा, लतासारे, जगतपुर, मोरने, आमगाछी, पारोडाल आदि गांवों में इन दिनों धड़ले से जंगल-झाड़ियों की आड़ में साइबर ठगी का खेल चल रहा है.