21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डालसा सचिव ने डीइओ को लिखा पत्र, कहा पदाधिकारियों व शिक्षकों को नहीं हाइकोर्ट के आदेश की परवाह

देवघर : झारखंड हाइकोर्ट के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की टीम के द्वारा विद्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है. लेकिन, निरीक्षण टीम जब विद्यालय पहुंचती है तो विद्यालय बंद पाया जाता है. निरीक्षण की सूचना पूर्व में दिये जाने के बाद भी प्रखंड के पदाधिकारी अथवा शिक्षक विद्यालय में उपस्थित नहीं रहते […]

देवघर : झारखंड हाइकोर्ट के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की टीम के द्वारा विद्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है. लेकिन, निरीक्षण टीम जब विद्यालय पहुंचती है तो विद्यालय बंद पाया जाता है. निरीक्षण की सूचना पूर्व में दिये जाने के बाद भी प्रखंड के पदाधिकारी अथवा शिक्षक विद्यालय में उपस्थित नहीं रहते हैं. मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से कई बिंदुओं पर चिंता जताते हुए कार्रवाई के लिए चेताया है.
जिला शिक्षा पदाधिकारी को लिखे पत्र में सचिव ने कहा है कि 11 जनवरी को मारगोमुंडा प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के निरीक्षण के लिए गया था. भ्रमण के संदर्भ में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मो ताहिर हुसैन को दूरभाष से सूचना भी दिया गया था. साथ ही अनुरोध किया गया था कि निरीक्षण के दौरान विद्यालय के किसी शिक्षक अथवा जिम्मेदार व्यक्ति को विद्यालय में उपस्थित रहने का निर्देश दें. लेकिन, ऐसा नहीं किया गया. निरीक्षण के दौरान कई विद्यालय बंद था.

पूर्व में दी गयी सूचना के बावजूद निरीक्षण के समय सहयोग के लिए विद्यालय में किसी शिक्षक या जिम्मेदार व्यक्ति का उपस्थित नहीं होना. इस बात का उद्धोतक है कि संबंधित विद्यालयों के शिक्षकों को या तो आपके विभाग के स्तर से सूचित नहीं किया गया है. या वो जानबूझ कर ऐसा कर रहे हैं. पत्र के माध्यम से अनुरोध है किया गया है कि हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में निरीक्षण के दौरान विद्यालय के किसी शिक्षक या जिम्मेदार व्यक्ति को निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप उपस्थित रहने का निर्देश दें. अन्यथा निरीक्षण कार्य में असहयोग की दशा में हाइकोर्ट को रिपोर्ट भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें