मामले में अनुपानंद झा सहित उनके दो पुत्रों को आरोपित बनाया है. जिक्र है कि घटना के पूर्व बिलासी टाउन से वह घर लौट रहा था. इसी दौरान भुरभुरा मोड़ भगवती मंडप के समीप रास्ते में रोककर आरोपितों ने रड से हमला किया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लगी. अनुपानंद के बड़े पुत्र पर पिस्टल की बट से मारकर सिर फाेड़ने व छोटे पुत्र पर पॉकेट से नगदी चार हजार रुपया निकाल लेने का आरोप लगाया है.
यह भी शिकायत में जिक्र किया गया है कि आरोपितों ने मोहनपुर थाना में दर्ज एक कांड को उठाने की धमकी देते हुए मारपीट की है. केस नहीं उठाने पर जान मारने की धमकी भी दी गयी है. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 30/17 भादवि की धारा 341, 323, 504, 506, 379, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है.