अब विभाग अमीन के साथ जल्द ही डुमरिया मौजा की सभी वन भूमि की मापी करायेगी. उसके बाद अवैध कब्जावालों को नोटिस कर हटाया जायेगा. मालूम हो कि मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने डीएफओ को जिला प्रशासन के सहयोग से वन भूमि पर अवैध कब्जा व अतिक्रमण को अभियान चलाकर हटाने का निर्देश दिया है. उसके बाद ही विभाग सक्रिय हुआ है.
Advertisement
डुमरिया में वन भूमि पर कब्जे की जांच शुुरू
देवघर: मोहनपुर अंचल के डुमरिया मौजा में वन विभाग के अधीन राखा जंगल (सुरक्षित वन भूमि)के कब्जे की जांच शुरू हो गयी है. वन विभाग के अनुसार 27 एकड़ जमीन डुमरिया मौजा में वन विभाग के नक्शा में है. सोमवार को रेंज अफसर रघुवंशमनी सिंह के निर्देश पर फोरेस्टर राजेंद्र राम के नेतृत्व में चार […]
देवघर: मोहनपुर अंचल के डुमरिया मौजा में वन विभाग के अधीन राखा जंगल (सुरक्षित वन भूमि)के कब्जे की जांच शुरू हो गयी है. वन विभाग के अनुसार 27 एकड़ जमीन डुमरिया मौजा में वन विभाग के नक्शा में है.
सोमवार को रेंज अफसर रघुवंशमनी सिंह के निर्देश पर फोरेस्टर राजेंद्र राम के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम ने डुमरिया गांव में वन भूमि का निरीक्षण किया. इस दौरान निरीक्षण टीम ने वन भूमि पर ढंग से आम बगाल, खलिहान समेत अन्य बाड़ी पाया गया. प्रभात खबर ने डुमरिया में वन भूमि पर अवैध कब्जे की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. सोमवार को रेंज कार्यालय में भी रेंज अफसर द्वारा वन विभाग के अधीन डुमरिया मौजा का नक्शा खोजकर निकलवाया गया व जमीन का लोकेशन लिया गया. रेंज अफसर श्री सिंह ने बताया कि वर्षों पहले वन विभाग ने डुमरिया मौजा की जमीन का सीमांकन कराया था, उसका प्रमाण अभी भी जांच टीम को मिला है. वन भूमि पर अवैध कब्जे की बातें निरीक्षण टीम के पास आयी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement