Advertisement
सजेगी सुरों की महफिल
मधुपुर : मधुपुर महोत्सव में सोमवार को दूसरे सत्र में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसमें प्रसिद्ध गायक मो अजीज, विनोद राठौर, पूर्णिमा सहित स्थानीय कलाकार सुरेशानंद अपने गायन का जलवा बिखेरेंगे. महोत्सव में सीएम रघुवर दास के आगमन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. रविवार को प्रदेश के श्रम नियोजन […]
मधुपुर : मधुपुर महोत्सव में सोमवार को दूसरे सत्र में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसमें प्रसिद्ध गायक मो अजीज, विनोद राठौर, पूर्णिमा सहित स्थानीय कलाकार सुरेशानंद अपने गायन का जलवा बिखेरेंगे. महोत्सव में सीएम रघुवर दास के आगमन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है.
रविवार को प्रदेश के श्रम नियोजन सह कौशल विकास मंत्री राज पलिवार, उपायुक्त अरवा राजकमल व एसपी ए विजयालक्ष्मी आदि ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. इस अवसर पर मंच, हेलिपैड, बेरिकेटिंग, पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था आदि का बारिकी से निरीक्षण किया गया. बताया गया कि मुख्यमंत्री के आगमन के लिए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किया गया है. मैदान के चारों ओर से घेराबंदी, कार्यक्रम स्थल पर 16 सीसीटीवी कैमरा, मैदान के चारों ओर छह प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर मशीन, लाइट, सुरक्षा का विशेष व्यवस्था तैनात रहेंगे. कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे वाले अतिथियों के लिए अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. जबकि आम लोगों के लिए पार्किंग की व्यवस्था दूसरी जगह पर है.
आयोजन समिति व पुलिस के साथ बैठक आज : मधुपुर महोत्सव आयोजन समिति के सभी सदस्यों व अधिकारियों के साथ शेखपुरा स्थित कार्यक्रम स्थल पर पुलिस अधीक्षक ए विजयालक्ष्मी सुबह 8.30 बजे बैठक कर आवश्यक निर्देश देंगे.जानकारी महोत्सव के मीडिया प्रभारी प्रमोद विद्यार्थी ने विज्ञाप्ति जारी कर दी है. उन्होंने कहा कि मौके पर कार्यक्रम की तैयारी व सफलता को लेकर अधिकारियों द्वारा सभी सदस्यों को आवश्यक निर्देश दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement