देवीपुर : थाना क्षेत्र के भोजपुर निवासी करमी देवी (35) की लाश पुलिस ने गिधैया जंगल स्थित कुएं से बरामद किया. पिछले सात दिनों से वह लापता थी. मृतका के देवर रोहित मिर्धा ने बताया कि 17 फरवरी की सुबह आठ बजे गिधैया निवासी बहादुर राय ने करमी को घर से बुला कर ले गया था. इसके बाद वह वापस नहीं लौटी. पूछने पर बहादुर ने बताया था कि काम खत्म होने के बाद वह यहां से घर के लिये चली गयी थी.
खोजबीन के बाद भी करमी का कुछ सुराग नहीं मिला. रोहित ने बताया कि शनिवार को थाना में उसकी गुमशुदगी का आवेदन भी दिया था. रविवार सुबह करमी का शव गिधैया जंगल के कुएं में मिला. मामले की सूचना पाकर पुलिस पहुंची और शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया. मामले में मृतका के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए बहादुर राय के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
बताया गया कि मृतका करमी देवी के पति राधे मिर्धा की कई साल पहले ही मृत्यु हो चुकी है, जबकि वह अपने पीछे दस वर्षीय पुत्र को छोड़ गयी है. देवर के अनुसार गुजर-बसर के लिए करमी मजदूरी करती थी. इस संबंध में थाना प्रभारी बीएन राय ने बताया कि हर बिंदुओं पर जांच की जा रही है.अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा कि मामला क्या है. उधर मामले के आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.