सभी शिक्षक आश्वस्त थे कि उन्होंने सालाना आयकर जमा कर दिया है. लेकिन अब जब आयकर विभाग की नोटिस शिक्षकों को मिली है, तो वे भौंचक्क हैं. शिक्षक इन दिनों डीडीओ का चक्कर लगा रहे हैं.
Advertisement
62 सरकारी शिक्षकों को आयकर विभाग की नोटिस
देवघर: मोहनपुर प्रखंड के सरकारी प्राइमरी स्कूलों के 62 शिक्षकों के सालाना आयकर भुगतान में अनियमितता की बात उजागर हुई है. गड़बड़ी को देखते हुए आयकर विभाग ने सभी शिक्षकों को नोटिस भेज कर जवाब मांगा है. आयकर विभाग की नोटिस मिलने के बाद शिक्षकों में हड़कंप मच गया है. मिली जानकारी के अनुसार 62 […]
देवघर: मोहनपुर प्रखंड के सरकारी प्राइमरी स्कूलों के 62 शिक्षकों के सालाना आयकर भुगतान में अनियमितता की बात उजागर हुई है. गड़बड़ी को देखते हुए आयकर विभाग ने सभी शिक्षकों को नोटिस भेज कर जवाब मांगा है. आयकर विभाग की नोटिस मिलने के बाद शिक्षकों में हड़कंप मच गया है. मिली जानकारी के अनुसार 62 शिक्षकों का आयकर कटौती निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी के स्तर से किया गया था. लेकिन, विभाग को आयकर की कटौती राशि प्राप्त नहीं हुई.
डीएसइ को भी नोटिस : आयकर विभाग ने जिला शिक्षा अधीक्षक को भी नोटिस भेजी है. विभागीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मामले का खुलासा होने के बाद जिला शिक्षा अधीक्षक ने मोहनपुर प्रखंड के डीडीओ रामनारायण पांडेय सहित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं शिक्षकों की बैठक बुलायी है. निकासी एवं व्यन पदाधिकारी द्वारा जब शिक्षकों का वेतन भुगतान किया गया था. उस वक्त वेतन से आयकर की कटौती कर ली गयी थी.
सभी शिक्षक आश्वस्त थे कि उन्होंने सालाना आयकर जमा कर दिया है. लेकिन अब जब आयकर विभाग की नोटिस शिक्षकों को मिली है, तो वे भौंचक्क हैं. शिक्षक इन दिनों डीडीओ का चक्कर लगा रहे हैं.
बीइइओ ने मांगा पूरा ब्योरा
बीइइओ तरुण कुमार घाटी ने बताया कि डीडीओ रामनाराण पांडेय से पूरा ब्योरा मांगा गया है. किन-किन शिक्षकों के आयकर में कटौती हुई उन सभी शिक्षकों का नाम व पदस्थापित स्कूल का नाम यथाशीघ्र दें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement