पत्नी घर में अकेली थी. इसी दौरान दो युवक घर के सामने आये. उनमें से एक लोहे का गेट खोल कर अंदर आ गया. अपने काे उजाला कंपनी का मेराल पाउडर बिक्री करने वाला बताया. इसके बाद पूजा की घंटी लाकर उसे साफ करने दे दी. पूजा की घंटी को वह साफ करने लगा. नारायण की पत्नी भी वहीं बैठी थी. उसके हाथ में लगे पाउडर से नारायण की पत्नी बेसुध हो गयी.
इसी बीच उक्त युवक उसके हाथ में पहने दो सोने की कंगन खोल कर फरार हो गया. करीब पांच बजे नारायण वापस घर लौटे तो पत्नी को अर्द्धबेसुध पाया. इसके बाद मामले की जानकारी पाकर वह शिकायत देने नगर थाना पहुंचा. गायब दोनों सोने की कंगन की कीमत उसने करीब दो लाख रुपये बतायी है. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 17/17 भादवि की धारा 419, 420, 380 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.