10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद निशिकांत से मेरी जान को खतरा: फुरकान

मधुपुर: कांग्रेस के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने सांसद निशिकांत दुबे पर निशाना साधते हुए कहा है कि सांसद चुनाव जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. उनसे व उनके नजदीकी रिश्तेदार से मेरी जान को खतरा है. पूर्व सांसद ने आरोप लगाया है कि सांसद के रिश्तेदार ने सोशल मीडिया फेसबुक […]

मधुपुर: कांग्रेस के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने सांसद निशिकांत दुबे पर निशाना साधते हुए कहा है कि सांसद चुनाव जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. उनसे व उनके नजदीकी रिश्तेदार से मेरी जान को खतरा है.

पूर्व सांसद ने आरोप लगाया है कि सांसद के रिश्तेदार ने सोशल मीडिया फेसबुक के माध्यम से शूट आउट की साजिश रची है. फेसबुक से ही अपराध की रणनीति तय हुई.

इसका खुलासा सांसद के ही एक नजदीकी व्यक्ति ने किया है. यह व्यक्ति पूर्व में श्री दुबे का करीबी था, लेकिन अब दोनों में अलगाव है. उन्होंने शनिवार को खलासी मुहल्ला स्थित अपने निजी आवास में पत्रकारों से बात की. उन्होंने कहा कि तीन मई से सात दिसंबर तक फेसबुक के माध्यम से अपराधियों से संपर्क साध कर कई तरह का षड्यंत्र रचा गया. जिसमें मेरा फर्जी एमएमएस तैयार कर बदनाम करने की साजिश भी शामिल है. उन्होंने कहा कि 22 जून को इसके एवज में पैसे भुगतान की बात भी चैट के द्वारा कही गयी है. फुरकान ने कहा कि राजनीति में मतभेद होते हैं, लेकिन इस प्रकार की साजिश से गलत माहौल तैयार हो रहा है.

श्री दुबे अपने गाड़ी में पत्थर व नारियल लेकर चलते हैं व जहां-तहां शिलान्यास व उदघाटन करते रहते हैं. उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर पूरे मामले की निगरानी जांच का आग्रह कर चुके हैं. सोमवार को डीजीपी से मिलकर निगरानी जांच कर दोषी पाये जाने पर अविलंब कार्रवाई की मांग करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें