Advertisement
एक माह से लगा रहे चक्कर नहीं मिला जन्म प्रमाण पत्र
देवघर: सरकार ने भले ही सेवा का अधिकार अधिनियम लागू कर दिया है लेकिन लोगों का काम अब भी समय पर नहीं हो पा रहा है. नगर निगम में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र काउंटर पर भीड़ कम नहीं हो रही है. अधिकांश लोग काउंटर पर आकर निराश होकर लौट रहे हैं. इससे लोगों में आक्रोश बढ़ता […]
देवघर: सरकार ने भले ही सेवा का अधिकार अधिनियम लागू कर दिया है लेकिन लोगों का काम अब भी समय पर नहीं हो पा रहा है. नगर निगम में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र काउंटर पर भीड़ कम नहीं हो रही है. अधिकांश लोग काउंटर पर आकर निराश होकर लौट रहे हैं. इससे लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को रंजन नामक व्यक्ति ने निगम कर्मी रवि मिश्र पर जन्म प्रमाण पत्र बनवाने में मनमानी की लिखित शिकायत सीइओ को मेल के माध्यम से की है.
इसमें कहा है कि वह जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए एक माह पहले आवेदन दिये हैं. इस दौरान प्रतिदिन ऑफिस का चक्कर लगा रहे हैं. हर दिन आज-कल कह कर लौटा दिया जाता है. यह भी कहा है कि मेरे बाद के आवेदन देनेवालों को प्रमाण पत्र मिल गया है. पूछने पर दुर्व्यवहार किया जाता है. उक्त निगम कर्मी पर कार्रवाई की मांग की है. वहीं बिलासी निवासी राज नाथ सिंह ने भी बताया कि वह 12 दिसंबर को अपनी मां का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन दिया है. वह 28 दिनों से निगम का चक्कर लगा रहे हैं. सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी प्रमाण पत्र नहीं मिला है.
सीइओ ने कहा
निगम के सीइओ संजय कुमार सिंह ने कहा कि वे अभी देवघर से बाहर हैं. देवघर आने के बाद मामले को देखेंगे. दोषी पाने पर कड़ी कार्रवाई करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement