23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठंड में बढ़ा हृदयाघात का खतरा

देवघर: बढ़ रही ठंड में हर्ट अटैक का खतरा बढ़ गया है. थोड़ी सी लापरवाही में स्वस्थ व तंदुरुस्त लोग भी हर्ट अटैक के शिकार हो जा रहे हैं. हर्ट अटैक से कई लोगों की जान भी जा चुकी है. सदर अस्पताल सहित कई प्राइवेट अस्पतालों में इस तरह के मरीजों की संख्या बढ़ गयी […]

देवघर: बढ़ रही ठंड में हर्ट अटैक का खतरा बढ़ गया है. थोड़ी सी लापरवाही में स्वस्थ व तंदुरुस्त लोग भी हर्ट अटैक के शिकार हो जा रहे हैं. हर्ट अटैक से कई लोगों की जान भी जा चुकी है. सदर अस्पताल सहित कई प्राइवेट अस्पतालों में इस तरह के मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. घर में काम के धुन में लोग कुछ समझ नहीं पाते हैं. अचानक लोगों को सीने में दर्द व बैचेनी सी लगती है.

जब तक परिजन कुछ समझते हैं, तब तक लोग गिर पड़ते हैं. ऐसे में लोग मरीजों को लेकर अस्पताल पहुंचते हैं तो उन्हें बुरी खबर सुनने को मिलती है या फिर मरीज गंभीर हो जाते हैं. जिन्हें आइसीयू तक में भरती कराना पड़ता है. इसका प्रमुख वजह डॉक्टरों ने बताया कि ठंड के कारण लोगों के फेफड़े तक हवा पहुंचती है. ऐसे में नस में सिकुड़न आ जाता है और ब्लड का प्रेशर रुक जाता है. इससे किसी को भी हर्ट अटैक का खतरा हो सकता है. डॉक्टरों ने लोगों को ठंड से बचने की सलाह दी है. जीवनशैली में बदलाव लाते हुए कनकनी से बचने और ठंड भोजन से परहेज करने की सलाह दी है.

क्या कहते हैं हृदय रोग डॉक्टर
ठंड में प्रेशर मरीजों को तो खतरा रहता ही है. वहीं सामान्य लोगों का भी प्रेशर बढ़ जाता है. इससे नस में सिकुड़न का खतरा रहता है. रक्त संचार धीमा हो जाता है. इससे लकवा, मिरगी व हर्ट की शिकायत वाले मरीजों को अटैक का खतरा बढ़ जाता है. लोगों को ठंड से बचना चाहिये. वहीं भोजन व पानी गरम लेना चाहिये.
डॉ आरएन प्रसाद, फिजिशियन सह हृदय रोग विशेषज्ञ सदर अस्पताल
हृदय संबंधी तकलीफ ठंड में बढ़ जाता है. खासकर मॉर्निंग-वाक करने वाले मरीजों को ज्यादा खतरा रहता है. फेफड़े में ठंडी हवा प्रवेश कर जाने से नस में सिकुड़न आता है. इससे लोगों में दबाव का असर पड़ता है. तेज चलने से भी ऐसा होता है. लोग गरम खाना खायें या गरम पानी का प्रयोग करें.
डॉ गोपाल जी शरण, फिजिशियन सह हृदय विशेषज्ञ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें