24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता की समस्याओं का किया गया समाधान

पालोजोरी: पालोजोरी के तेंतरिया मोड़ में कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने कचुवासोली व जीवनाबांध पंचायत के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बीपीएल महिलाओं के जीवन स्तर को उठाने के लिए उन्होंने इस क्षेत्र में 90 फिसदी अनुदान पर गाय का वितरण किया है. कहा कि सारठ विधान सभा क्षेत्र में कई योजनाएं धरातल […]

पालोजोरी: पालोजोरी के तेंतरिया मोड़ में कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने कचुवासोली व जीवनाबांध पंचायत के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बीपीएल महिलाओं के जीवन स्तर को उठाने के लिए उन्होंने इस क्षेत्र में 90 फिसदी अनुदान पर गाय का वितरण किया है. कहा कि सारठ विधान सभा क्षेत्र में कई योजनाएं धरातल पर उतारी गयी हैं. जनता दरबार सह प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम में उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं. मौके पर विभिन्न विभागों के द्वारा अलग-अलग स्टॉल लगाया गया था. लोग अपना आवेदन जमा कर रहे थे.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल में लगभग 200 के आसपास मरीजों की जांच हुई. जनता दरबार में 16 लोगों ने विकलांगता प्रमाण पत्र के लिए व 100 से ज्यादा लोगों ने पेंशन योजना के लिए आवेदन जमा किया. मौके पर बीएओ स्वाधीन चन्द्र साहा, बीडब्लूओ सुधीर कुमार, बीपीआरओ बिरेन्द्र राम, एमओ राजेन्द्र वर्मा, आयुष चिकत्सिक डॉ बरूण मंडल, सीडीपीओ सबिता कुमारी, एलएस रूपा कुमारी, एएनएम निरूलता बेसरा व रीना कुमारी सहित संबंधित पंचायतों के मुखिया पिंकी कुमारी व उमेश यादव, पंचायत सचिव सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

योजनाओं की आधारशिला

पालोजोरी. सोमवार को कृृषि मंत्री रणधीर सिंह ने पालोजोरी प्रखंड में 6 जाहेरथान घेराबंदी व भूमि संरक्षण विभाग से बनने वाले एक तालाब की आधारशिला रखी. उन्होंने बाराटांड़, जीवनाबांध, पोखरिया, नन्दकुरा, दलदली व लखीबाद में जाहेरथान घेराबंदी, जबकि कड़रासाल में तालाब निर्माण कार्य की आधारशिला रखी. इ मौके पर प्रदीप यादव, रामचन्द्र यादव, विजय सिंह, आशिष रूज, बिपुल सिंह, उपेन्द्र मंडल, गुलशन कुमार, उपेन्द्र भगत सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

बैलवरना गांव में किया कार्यक्रम

सारठ बाजार . बेलवरना गांव में आयोजित कार्यक्रम में गो पालकों को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री रंधीर सिंह ने कहा कि गांव के पचास बीपीएल परिवारों को पहले ही गाय दी गयी है. क्षेत्र के सभी बीपीएल परिवारों को दो गायें दी जायेंगी. कहा कि सारठ क्षेत्र को दुग्ध उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाया जायेगा. सारठ में पचास हजार लीटर क्षमता वाला मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना होगी. इसके लिए विभागीय औपचारिकता पूरी की जा रही है. मौके पर प्रमुख रंजना देवी, मुखिया झीलुवा मीना देवी, महिला दूध उत्पादन सहयोग समिति की सचिव हेमा देवी, अध्यक्ष मेनका देवी, प्रकाश पंडित, कोकील पंडित, जयराम पंडित, अनंत पंडित, उमेश मंडल, बमभोला मंडल, बालदेव मंडल, कमल पंडित आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें