Advertisement
इलाजरत मंडल कारा के बंदी की मौत
सदर अस्पताल में चल रहा था इलाज, एम्स के डॉक्टरों ने दे दिया था जवाब देवघर : मंडल कारा के विचाराधीन हत्यारोपित बंदी सारठ थाना क्षेत्र के शमलापुर गांव निवासी सिनन्द मुर्मू (45) की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में गुरुवार को मौत हो गयी. सदर अस्पताल के डीएस डॉ सीके शाही के अनुसार सिनन्द […]
सदर अस्पताल में चल रहा था इलाज, एम्स के डॉक्टरों ने दे दिया था जवाब
देवघर : मंडल कारा के विचाराधीन हत्यारोपित बंदी सारठ थाना क्षेत्र के शमलापुर गांव निवासी सिनन्द मुर्मू (45) की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में गुरुवार को मौत हो गयी. सदर अस्पताल के डीएस डॉ सीके शाही के अनुसार सिनन्द लंग्स व लीवर की बीमारी से ग्रसित था.
उसका इलाज कारा द्वारा एम्स व रिम्स में भी कराया गया था. दोनों उच्च चिकित्सा संस्थानों के डॉक्टरों द्वारा जबाव दिये जाने के बाद अस्पताल के कैदी वार्ड की सुरक्षा में भरती कर उसका इलाज किया जा रहा था. मामले की सूचना मिलते ही कारा के अधीक्षक सत्येंद्र चौधरी सहित नगर पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची. डीसी के निर्देश पर दंडाधिकारी राजेंद्र गुप्ता ने बंदी सिनन्द के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम में भेज दिया.
सिनन्द के शव का पोस्टमार्टम दंडाधिकारी गुप्ता की मौजूदगी में सदर अस्पताल के डॉक्टरों के मेडिकल बोर्ड ने किया. उक्त बोर्ड में सदर अस्पताल के डीएस डॉ सीके शाही सहित डॉ आरएन प्रसाद व डॉ अमरीश कुमार ठाकुर शामिल थे. पूरी पोस्टमार्टम प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करायी गयी है. इस दौरान मृतक बंदी की पत्नी मंगोली मुर्मू सहित उसके चार वर्षीय पुत्र, पिता सरयू मुर्मू व अन्य परिजन भी मौजूद थे. इस संबंध में नगर थाना में भी यूडी कांड दर्ज कर पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है. उधर डीसी के निर्देश पर बंदी की मौत की जांच दंडाधिकारी कर रहे हैं.
पारा शिक्षिका की हत्या का था आरोपित
सारठ थाना के समलापूर गांव गांव निवासी पारा शिक्षिका सुनीता मुर्मू की जमीन विवाद में हत्या कर दी गयी थी. उक्त हत्याकांड को लेकर सुनीता के पति अनाधन सोरेन ने सारठ थाना कांड संख्या 155/2015 भादवि की धारा 147,148,149,302 के तहत मामला दर्ज कराया था. उक्त मामले में सिनन्द सहित अन्य को आरोपित बनाया गया था. पांच लोगों द्वारा सुनीता की लाठी व कुदाल से मार कर हत्या करने का आरोप लगाया गया था. उक्त कांड में ही दो सितंबर 2015 को सारठ पुलिस ने सिनंद को कोर्ट में पेशी के पश्चात मंडल कारा में प्रवेश कराया था.
20 फरवरी से सिनन्द था इलाजरत
20 फरवरी 2016 से ही सिनन्द गंभीर रुप से बीमार था. कारा द्वारा उसका इलाज एम्स नई दिल्ली, रिम्स रांची में कराया गया था. वहां के डॉक्टरों ने सिनन्द के लंस व लीवर में सीवियर इंफेक्शन बताते हुए जबाव दे दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement