इसके बाद डीएफओ ने 22 अतिक्रमणकारियों को नोटिया व अवैध दुकानें हटाने की कार्रवाई की. अतिक्रमण हटाने के दौरान अवैध दुकानों से तीन बक्शा, गुमटी का छह पीस लोहे का पल्ला को वन विभाग ने जब्त कर लिया. अतिक्रमण हटाने के दौरान कई ऐसी जगह दुकानें लगी हुई पायी गयी, जहां कुछ माह पहले पयर्टक सुंदर प्रकृति व पर्यावरण का आनंद लेते थे, लेकिन धड़ले से पेड़ों काटकर दुकानें लगा दी गयी थी. कई दुकानें तो स्थायी रुप से भी लगायी थी, लेकिन वन विभाग ने उन्हें हटा दिया. हालांकि नोटिस के बाद एक भी दुकानदारों ने मंगलवार को दुकानें नहीं खोल रखी थी. दुकानों से सामान हटा लिये गये थे. कुछ दुकानों में तो केवल बांस-बल्ली ही बचा था. करीब शाम चार बजे तक अतिक्रमण हटाने का कार्य चलता रहा. विभाग अब त्रिकुट की तलहट्टी की अवैध दुकानों को हटाने की तैयारी में है. अतिक्रमण हटाने के दौरान सीओ मनिंद्र भगत,थाना प्रभारी दीपक कुमार, एसीएफ मोहन सिंह, रेंजर देवघर रघुवंश मणि सिंह,महादेव रजक, विजय सिंह,वनपाल राजेन्द्र राम,वनरक्षी डीएन सिंह,बासुकीनाथ सिंह,मोहनपुर थाने के एएसआइ बमबम सिंह,उपेन्द्र सिंह,रोपवे के प्रबंधक एमके बैग समेत 50 से अधिक वनकर्मी व पुलिस मौजूद थे.
Advertisement
त्रिकुट की चोटी से हटायी गयीं अवैध दुकानें
मोहनपुर : त्रिकुट पहाड़ की चोटी व तलहट्टी पर वनों की कटाई कर अवैध ढंग से लगायी गयी दुकानों को हटाने के लिए मंगलवार को वन विभाग ने कार्रवाई की. डीएफओ ममता प्रियदर्शी के नेतृत्व में पुलिस व वन कर्मियों ने त्रिकुट पहाड़ की चोटी पर अवैध ढंग से लगायी गयी 13 दुकानों को हटा […]
मोहनपुर : त्रिकुट पहाड़ की चोटी व तलहट्टी पर वनों की कटाई कर अवैध ढंग से लगायी गयी दुकानों को हटाने के लिए मंगलवार को वन विभाग ने कार्रवाई की. डीएफओ ममता प्रियदर्शी के नेतृत्व में पुलिस व वन कर्मियों ने त्रिकुट पहाड़ की चोटी पर अवैध ढंग से लगायी गयी 13 दुकानों को हटा दिया. गौरतलब है कि प्रभात खबर ने त्रिकुट पहाड़ की चोटी पर पेड़ों को काटकर धड़ले से अवैध दुकानें लगाने की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी.
कहती हैं डीएफओ
वन भूमि पर अभी भी अगर अवैध दुकानें हैं तो उसे हटा दिया जायेगा. पहाड़ की तलहट्टी से भी दुकानों को जल्द हटाया जायेगा. वन विभाग का उद्देश्य बेरोजगारी पैदा करना नहीं, बल्कि वन भूमि व जंगल को संरक्षित करना है. विभाग के पास वैध तरीके से भी दुकान आवंटित करने का प्रावधान है. इसके लिए पूरी तरह से विधि सम्मत प्रक्रिया अपनायी जाती है. वैसे वन विभाग त्रिकुट पहाड़ पर पांच करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट ला रही है. इससे पार्किंग, स्टॉल, सीढ़ियों की मरम्मत आदि के कार्य होंगे.
– ममता प्रियदर्शी, डीएफओ, देवघर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement