Advertisement
अवैध रूप से बालू उठाव के आरोप में ट्रैक्टर जब्त
जसीडीह : थाना क्षेत्र के खिरौंधा घाट से जसीडीह पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अवैध रूप से बालू उठाव कर रहे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है. इस संबंध में जसीडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जानकारी के अनुसार, जसीडीह पुलिस को रविवार की सुबह सूचना मिली कि अजय […]
जसीडीह : थाना क्षेत्र के खिरौंधा घाट से जसीडीह पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अवैध रूप से बालू उठाव कर रहे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है. इस संबंध में जसीडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
जानकारी के अनुसार, जसीडीह पुलिस को रविवार की सुबह सूचना मिली कि अजय नदी के खिरौंधा घाट से ट्रैक्टर (जेएच-15 डी 6549) से वाहन मालिक के सहयोग से चालक द्वारा अवैध रूप से बालू का उठाव किया जा रहा है. सूचना पाकर एएसआइ भरत सिंह सदबल के साथ मौके पर पहुंचे तथा छापेमारी के दौरान एक बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले आये. वहीं पुलिस को देखते ही चालक फरार हो गया. एएसआइ के बयान पर वाहन मालिक व चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. बताते चलें कि इससे पहले भी जसीडीह पुलिस थाना क्षेत्र के पतारडीह, कोयरीडीह पुनासी, संग्रामलोढिया, गोपालपुर, बरवा, खिरौंधा नावाडीह समेत अन्य घाटों से अवैध रूप से बालू उठाव के आरोप में दर्जनों वाहनों को जब्त कर चुकी है. बावजूद बालू के अवैध उठाव का कार्य जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement