देवघर: जनता दल यू की बैठक स्थानीय सिंचाई अतिथिशाला में हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह ने की. बैठक में जिले के विभिन्न प्रखंडों से जदयू के कार्यकर्ता व समर्थक जुटे थे.
सर्वसम्मति से प्रस्ताव लिया गया कि 23 मार्च को प्रमंडल स्तरीय सम्मेलन देवघर में कराया जायेगा. तीसरी बार बनाये गये नये प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो के प्रति कार्यकर्ताओं ने आस्था जतायी.
जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि 23 फरवरी को रांची में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में इसकी स्वीकृति ली जायेगी. साथ ही सुभाष चौक पर जदयू का जिला कार्यालय खोला जायेगा. बैठक में डा वीरेंद्र कुमर सिंह, कृष्णानंद झा (पागो जी), अजरुन मिश्र, मनोज सिन्हा, केदार राउत, देवदत्त रेणु, अरविंद शर्मा, सुमन पंडित, धनंजय झा, महेंद्र मरीक, दुर्गेश नंदिनी, सुरेश कुमार वर्मा, परमेश्वर दास श्रीवास्तव, रामाकांत देव आदि थे. बैठक में वार्ड सदस्य शाखा यादव व कुंडा थाना प्रभारी के निधन पर शोक जताया गया.
नगर निगम को भंग करने की मांग, देवघर. जदयू के प्रदेश सचिव पप्पू राउत ने देवघर डीसी को आवेदन देकर नगर निगम को भंग करने की मांग की है. आवेदन में कहा है कि नगर निगम बनने के बाद भी यह नगरपालिका की तरह कार्य कर रही है. हर जगह असामाजिक तत्वों का राज चल रहा है. आरक्षण के अनुरूप नियुक्तियां नहीं की गयी है. नक्शा पास करने की बात हो या फिर टैक्स वसूली का मुद्दा हो हर जगह अनियमितता बरती जा रही है. श्री राउत ने कहा है कि नगर निगम अगर अपने अधिनियम के तहत कार्य नहीं करती है तो इसे भंग करने की अनुशंसा कर सरकार को भेज दी जाये. आवेदन की प्रतिलिपि सरकार को भी भेजी है.