सारठ बाजार: पंचायत सशक्तिकरण व जवाबदेही प्रोत्साहन योजना की केंद्रीय टीम ने प्रखंड सभागार में पंचायत समिति सदस्यों के साथ बैठक की. टीम ने महिला उत्पीड़न, घरेलू हिंसा व महिला सशक्तिकरण पर विस्तृत चर्चा की.
साथ ही महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के जरूरी सलाह दिये. इसके बाद टीम ग्राम पंचायत आरोजारी व गंगटी गांव पहुंची. टीम ने किसानों द्वारा लगाये गये चना, गेहूं, सरसों, सिमला मिर्च, गोभी, टमाटर, खीरा आदि की खेती देखा. टीम किसानों की मेहनत से काफी प्रभावित दिखे.
मनरेगा के तहत सिंचाई कूप का बेहतर प्रयोग कर उत्कृष्ट खेती की प्रशंसा की. मुखिया सदानंद पोद्दार से पंचायत की विकास योजनाओं की जानकारी ली़ टीम के साथ प्रमुख शिखा देवी, उपप्रमुख कृष्णा प्रसाद मंडल, पंसस कुमारी दिक्षा, शहनाज बीबी, कन्हैया किस्कू, गोवर्धन ठाकुर, बीपीआरओ श्रीराम तिवारी आदि थे. टीम में एबी ठाकुर, डॉ सतीश कुमार व सुनेंद्र कुमार थे.