जिन 11 पर्यटन व तीर्थ स्थलों को विकास के लिए चयन किया गया, उसमें त्रिकुट पहाड़, नंदन पहाड़, हरिलाजोड़ी, तपोवन, बुढ़ई पर्वत, कर्णेश्वर मंदिर, जालेश्वर पहाड़, दिघरिया पहाड़, पथरौल व सिमराडीह हैं. पर्यटन व तीर्थ स्थलों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए विकास योजनाओं की रुपरेखा तैयार की गयी है. बुढ़ई पर्वत में सौंदर्यीकरण समेत सुविधा बढ़ाने की योजना बनेगी. वन विभाग की ओर से कार्य किये जायेंगे. त्रिकुट पहाड़ की चोटी व तलहट्टी में करीब पांच करोड़ की लागत से रेस्टुरेंट समेत स्टॉल व इको पार्क बनाने का प्रस्ताव विभाग के पास भेजा गया है. पथरौल में यात्री शेड बनाये जायेंगे.
Advertisement
जिला पर्यटन विकास परिषद की बैठक, 11 पर्यटन व तीर्थ स्थल होंगे विकसित
देवघर: समाहरणालय में शुक्रवार को जिला पर्यटन विकास परिषद की बैठक डीसी अरवा राजकमल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से विधायक नारायण दास शामिल हुए. बैठक में जिले के 11 पर्यटन व तीर्थस्थलों में विकास का प्रस्ताव सरकार को भेजने का निर्णय लिया गया. जिन 11 पर्यटन व तीर्थ स्थलों को विकास […]
देवघर: समाहरणालय में शुक्रवार को जिला पर्यटन विकास परिषद की बैठक डीसी अरवा राजकमल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से विधायक नारायण दास शामिल हुए. बैठक में जिले के 11 पर्यटन व तीर्थस्थलों में विकास का प्रस्ताव सरकार को भेजने का निर्णय लिया गया.
तीर्थ स्थल के रुप में हरिलाजोड़ी में होगा काम
विधायक नारायण दास ने हरिलाजोड़ी में तीर्थ स्थल के रुप में विकास कार्य का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया, इसके तहत हरिलाजोड़ी के विष्णुपद मंदिर के आसपास सुविधा व विवाह भवन आदि का निर्माण कराया जायेगा. विधायक ने नंदन पहाड़ में पर्यटकों के लिए स्कलेटर (चलंत सीढ़ी) की सुविधा व तपोवन में भी पर्यटन कॉम्प्लेक्स, दिघरिया पहाड़ में कॉम्प्लेक्स समेत अन्य विकास कार्य का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया. पीडब्ल्यूडी अभियंता नंदन पहाड़ में चलंत सीढ़ी का प्रस्ताव बनायेंगे. इसके अलावा सभी पर्यटन स्थलों पर शौचालय की सुविधा स्वच्छ भारत मिशन के तहत बहाल करने को कहा गया. डीसी ने कहा कि त्रिकुट पहाड़ में बंद पड़े शौचालय को रोप-वे प्रबंधन द्वारा संचािल करने का जिम्मा दिया जायेगा. बैठक में डीडीसी जनमजेय ठाकुर, डीएफओ ममता प्रियदर्शी, एसडीओ सुधीर कुमार गुप्ता समेत कई तकनीकी पदाधिकारी थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement