जिक्र है कि किराये के मकान बेलाबगान से गौतम बड़ी दीदी की लड़की दिव्या को इलाज कराने बुधवार रात में करीब आठ बजे बरमसिया ला रहा था. उसी दौरान तेज गति से आ रही उक्त पिकअप वैन ने उनलोगों की ऑटो में टक्कर मार दी.
गंभीर हालत में सदर अस्पताल से प्राथमिक उपचार कराने के बाद उसे कुंडा के मेधा सेवासदन में भरती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 715/16 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है. परिजनों का यह भी आरोप है कि सदर अस्पताल में सरकारी एंबुलेंस रहता तो गौतम को जल्दी इलाज के लिये ले जाते. सरकारी एंबुलेंस रहते हुए भी मौके पर सदर अस्पताल में उपलब्ध नहीं कराया गया.