ओवरलोडेड बालू झारखंड से बिहार भेजे जाने के मामले में देवीपुर से जसीडीह थाना तक एक बार पुलिस ने जोरदार अभियान चलाया था. मामले में स्कॉर्पियो वाहन पर कई आरोपित भी दबोचे गये थे. जसीडीह थाना में प्राथमिकी भी दर्ज है. प्राथमिकी में सामने आया था कि कारोबारियों से ओवरलोड बालू देवघर जिले के झारखंड सीमा में पार कराने के नाम पर अवैध वसूली भी की जाती थी.
जिसकी प्राथमिकी बाद में पुलिस पदाधिकारी के बयान पर दर्ज करायी गई थी. आठ दिसंबर की रात नगर थाना की पुलिस कस्टडी से तीन ओवरलोड गिट्टी ट्रक फरार हो गया था. इस मामले में भी नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पुलिस कस्टडी से फरार हुए ओवरलोड गिट्टी ट्रक मामले में नगर व मोहनपुर पुलिस को कोई सुराग तक हाथ नहीं लग सका है. कई मामलों में पुलिस को सफलता भी मिली. इसके बावजूद देखना होगा कि नये साल में पुलिस अपराध नियंत्रण व अवैध रूप से बालू व गिट्टी तस्करी में क्या कार्रवाई करती है और इस पर रोक लगाने में क्या कदम उठाती है.