22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुर्खियों में रही बालू व गिट्टी की तस्करी

देवघर: कई अपराधिक वारदातों के लिए साल 2016 चर्चा में रहा. लेकिन सबस अधिक सुर्खियां बटोरी जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र से हो रहा अवैध तरीके से बालू व गिट्टी की तस्करी की खबरें. जसीडीह, देवीपुर, मधुपुर, सारवां सहित अन्य थाना क्षेत्रों में अवैध बालू उठाव से संबंधित कई प्राथमिकी भी दर्ज हुई. जेसीबी, ट्रैक्टर, […]

देवघर: कई अपराधिक वारदातों के लिए साल 2016 चर्चा में रहा. लेकिन सबस अधिक सुर्खियां बटोरी जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र से हो रहा अवैध तरीके से बालू व गिट्टी की तस्करी की खबरें. जसीडीह, देवीपुर, मधुपुर, सारवां सहित अन्य थाना क्षेत्रों में अवैध बालू उठाव से संबंधित कई प्राथमिकी भी दर्ज हुई. जेसीबी, ट्रैक्टर, ट्रक आदि वाहन भी जब्त किये गये थे. मामले में कतिपय आरोपितों की गिरफ्तारी भी हुई, किंतु पुलिस अब तक किसी मामले में असल कारोबारियों तक नहीं पहुंच सकी है.

ओवरलोडेड बालू झारखंड से बिहार भेजे जाने के मामले में देवीपुर से जसीडीह थाना तक एक बार पुलिस ने जोरदार अभियान चलाया था. मामले में स्कॉर्पियो वाहन पर कई आरोपित भी दबोचे गये थे. जसीडीह थाना में प्राथमिकी भी दर्ज है. प्राथमिकी में सामने आया था कि कारोबारियों से ओवरलोड बालू देवघर जिले के झारखंड सीमा में पार कराने के नाम पर अवैध वसूली भी की जाती थी.

इसमें स्थानीय कई युवकों का नाम भी सामने आया था. उन युवकों को अब तक पुलिस नहीं पकड़ सकी है. दुमका से बिहार ओवरलोडेड गिट्टी ले जाने के मामले में मोहनपुर सहित नगर, कुंडा व जसीडीह थाना में दर्जनों ट्रक पकड़े गये थे. इन मामलों से संबंधित मोहनपुर, कुंडा, नगर व जसीडीह थाना में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर दर्जनों ट्रक जब्त भी किया गया था. मोहनपुर थाना की पुलिस कस्टडी से 21 ओवरलोड ट्रक फरार हो गये.

जिसकी प्राथमिकी बाद में पुलिस पदाधिकारी के बयान पर दर्ज करायी गई थी. आठ दिसंबर की रात नगर थाना की पुलिस कस्टडी से तीन ओवरलोड गिट्टी ट्रक फरार हो गया था. इस मामले में भी नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पुलिस कस्टडी से फरार हुए ओवरलोड गिट्टी ट्रक मामले में नगर व मोहनपुर पुलिस को कोई सुराग तक हाथ नहीं लग सका है. कई मामलों में पुलिस को सफलता भी मिली. इसके बावजूद देखना होगा कि नये साल में पुलिस अपराध नियंत्रण व अवैध रूप से बालू व गिट्टी तस्करी में क्या कार्रवाई करती है और इस पर रोक लगाने में क्या कदम उठाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें