Advertisement
जनवरी से शुरू होगा साहिबगंज बंदरगाह का काम
देवघर: भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण की ओर से नये वर्ष 2017 में जनवरी से साहिबगंज में गंगा किनारे बंदरगाह का निर्माण कार्य चालू हो जायेगा. साहिबगंज के समता व रामपुर गांव में करीब 60 एकड़ जमीन बंदगाह को देने की स्वीकृति मिली है. दिल्ली की कंपनी एलएनटी को बंदरगाह का कार्य अावंटित किया गया है. […]
देवघर: भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण की ओर से नये वर्ष 2017 में जनवरी से साहिबगंज में गंगा किनारे बंदरगाह का निर्माण कार्य चालू हो जायेगा. साहिबगंज के समता व रामपुर गांव में करीब 60 एकड़ जमीन बंदगाह को देने की स्वीकृति मिली है. दिल्ली की कंपनी एलएनटी को बंदरगाह का कार्य अावंटित किया गया है. कंपनी द्वारा बंदरगाह के चयनित स्थल का मिट्टी नमूना कलेक्ट कर जांच के लिए कोलकाता भेजा गया था, जांच की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब वाटर परीक्षण का काम चल रहा है. टेस्ट रिपोर्ट आने बाद बंदरगाह का डिजाइन व ड्रोइिंग सलेक्ट होगा.
कोलकाता से एक माह के अंदर मिट्टी व वाटर टेस्टिंग रिपोर्ट आने के बाद प्रथम चरण में बंरगाह के लिए मिट्टी कटाई व लेबलिंग का कार्य चालू हो जायेगा. अगले साढ़े तीन वर्षों में बंदरगाह का निर्माण कार्य पूर्ण कर लेना है.
फोरलेन होगा बंदरगाह का सड़क
बंदरगाह को साहिबगंज के नेशनल हाइ-वे से जोड़ा जायेगा. साहिबगंज के मिर्चा चौकी से पश्चिम बंगाल के फरक्का तक जाने वाली एनएच 80 से बंदरगाह को जोड़ा जायेगा. बंदरगाह से एनएच तक सड़क की लंबाई 1.5 किलोमीटर व चौड़ाई 45 मीटर होगी. बंदरगाह को एनएच से जोड़ने के लिए जलमार्ग प्राधिकरण को नेशनल हाइ-वे देवघर कार्यालय से एनओसी भी मिल गया है.
मलेशिया, म्यांमार से जुड़ेगा व्यापार
साहिबगंज से अंतराष्ट्रीय बंदरगाह के निर्माण होने से मलेशिया, म्यंमार समेत कई देशों से आर्थिक व्यापार विकसित होगा. देश में आर्थिक विकास का नया मार्ग खुलेगा. संताल परगना के लिए यह बंदरगाह रोजगार का एक बनकर उभेरगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement