ग्रामीणों को खेती में उपयुक्त बीज का प्रयोग किये जाने की जानकारी दी. सम्मेलन में कई स्टॉल लगा कर विभिन्न फसलों की बीज प्रदर्शनी भी लगाई गई. खेती में अधिक उपज के लिए सही बीज का चयन किये जानकारी भी उपलब्ध कराया गया. एसडीओ रामवृक्ष महतो, सीओ संतोष सिंह, जिप सदस्य दिनेश्वर किस्कू, मुखिया नीलम किस्कू, पशुपालन पदाधिकारी डा रंजन झा, बीएओ सुभाष कुमार, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक प्रशांत कुमार तिवारी समेत रिलायंस फाउंडेशन के राजेश शर्मा, रजिंद्र सिंह, विरेंद्र मंडाली, सुमन चटर्जी, ममता बिष्ट, महेंद्र प्रसाद, दुर्गा सिंह, कांति देवी समेत ग्रामीणा मौजूद थे.
Advertisement
सही बीज के चयन की दी जानकारी
मधुपुर: प्रखंड जाभागुढी पंचायत के भलुवा मैदान में रिलायंस इंडस्ट्रीज के संस्थापक अध्यक्ष धीरू भाई अंबानी के जन्म दिवस के अवसर पर बीज सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन डीडीसी जन्मजय ठाकुर ने किया. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों को पटवन के लिए तालाब, सिंचाई कूप आदि का निर्माण कराया जा रहा […]
मधुपुर: प्रखंड जाभागुढी पंचायत के भलुवा मैदान में रिलायंस इंडस्ट्रीज के संस्थापक अध्यक्ष धीरू भाई अंबानी के जन्म दिवस के अवसर पर बीज सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन डीडीसी जन्मजय ठाकुर ने किया. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों को पटवन के लिए तालाब, सिंचाई कूप आदि का निर्माण कराया जा रहा है. साथ ही पंचायत में किसानो के लिए जगह-जगह डोभा निर्माण कार्य भी कराया जा रहा है. डोभा के माध्यम से किसान अपने खेतों का पटवन कर सकते हैं. जलस्तर भी सामान्य बना रहेगा.
सरकार के माध्यम से पैक्स केंद्र संचालित किये जा रहे हैं. जहां किसानों को सरकारी दर पर बीज, पोटाश व खाद उपलब्ध कराया जाता है. सरकारी दर पर किसानों द्वारा उन्नत धान की खरीदारी सरकारी दर पर की जा रही है. कार्यक्रम में प्रखंड के छह पंचायत के रिलायंस फाउंडेशन द्वारा पोषित 19 किसान समिति समेत आसपास के ग्रामीणों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में संस्था के सदस्यों ने ग्रामीणों को संस्था द्वारा किये गये विकास कार्यों की जानकारी लगाये गये विभिन्न स्टॉल के माध्यम से दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement