24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सब्जी विक्रेता के खाते से उड़ाये 34 हजार

देवघर : मोहनपुर थाना अंतर्गत राजी डुम्मा निवासी मुंशी पंडित ने नगर थाना में लिखित शिकायत देकर अपने बैंक खाते से 34 हजार रुपये की अवैध निकासी की सूचना दी है. शिकायत में मुंशी ने बताया कि वह सब्जी बेचकर गुजारा करता है. गत वर्ष सूरजमल जालान रोड स्थित एक निजी बैंक के देवघर शाखा […]

देवघर : मोहनपुर थाना अंतर्गत राजी डुम्मा निवासी मुंशी पंडित ने नगर थाना में लिखित शिकायत देकर अपने बैंक खाते से 34 हजार रुपये की अवैध निकासी की सूचना दी है. शिकायत में मुंशी ने बताया कि वह सब्जी बेचकर गुजारा करता है. गत वर्ष सूरजमल जालान रोड स्थित एक निजी बैंक के देवघर शाखा में पदास्थापित बैंक के तत्कालीन पदाधिकारी जय कुमार राय के कहने पर खाता (नंबर-912010026401406097) खुलवाया था. बैंक खाते से जुड़ा एटीएम कार्ड अौर देवघर से खरीदे गये एक ऑटो के बदले महिंद्रा फाइनेंस के नाम से कुछ चेक जय कुमार राय ने ही रख लिया था.

इस बीच जो भी कमाई होती थी. उसका कुछ हिस्सा खाता में जमा करता रहा अौर बाकी का किस्त भी जमा करता था. आवश्यक काम से जब वह अपने खाता से कुछ पैसे निकालने के लिए बैंक पहुंचा, तो पता चला कि खाते से चेक के जरिये पहले ही चार बार में (पहली दफा 14 हजार, दूसरी दफा एटीएम कार्ड से 10 हजार, फिर एक हजार अौर अंत में 9,000 हजार रुपये) कुल 34,000 रुपये की निकासी कर ली गयी है. जब वह उस निजी बैंक में पहुंचा, तो पता चला कि वह बैंक पदाधिकारी उस बैंक को छोड़कर फिलहाल सत्संग चौक के समीप एक निजी बैंक में कार्यरत है. जब मुंशी उससे मिलने सत्संग चौक स्थित निजी बैंक पहुंचा तो वह मिलने से इंकार कर दिया.


पीड़ित खाताधारी ने नगर थाना पहुंच कर दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किये जाने की मांग की है. घटना की जांच के बाद नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें