Advertisement
कांग्रेस के 60 वर्षों की गंदगी अब साफ हो रही है : नगर विकास मंत्री
देवघर : कांग्रेस ने 60 वर्षों में जो गंदगी फैलायी है, उसे पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश भर में स्वच्छता अभियान चला कर साफ किया जा रहा है. यह कूड़ा-कचरा वाली गंदगी हो या भ्रष्टाचार. उक्त बाते नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कही. वे झारखंड में भाजपा सरकार के दो वर्ष पूरा […]
देवघर : कांग्रेस ने 60 वर्षों में जो गंदगी फैलायी है, उसे पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश भर में स्वच्छता अभियान चला कर साफ किया जा रहा है. यह कूड़ा-कचरा वाली गंदगी हो या भ्रष्टाचार. उक्त बाते नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कही. वे झारखंड में भाजपा सरकार के दो वर्ष पूरा होने व अटल जी के जन्मदिन पर आयोजित विकास पर्व पर सभा को संबोधित कर रहे थे. शहर के आजाद चौक में आयोजित सभा में मंत्री ने कहा कि देश को भ्रष्टाचारी व गलत ढंग से पैसा कमाने वाले से मुक्ति दिलने के पीएम ने जो अभियान चलाया है, उसमें लोगों को थोड़ी कष्ट जरूर होगी, लेकिन परिणाम बेहतर आयेगा.
मास्टर प्लान से संवरेगा देवघर
शहर व गांवों में पीएम आवास व नि:शुल्क गैस कनेक्शन दिया जा रहा है. रघुवर सरकार के फैसले के अनुसार 72 हजार से कम आय वाले असाध्य रोग से पीड़ित को चार लाख व कैंसर से पीड़ित को पांच लाख तक जिलास्तर पर ही स्वीकृति कर दी जाती है. सफाई में देश के 500 शहरों में देवघर 19वांं स्थान लाया है.
देवघर का मास्टर प्लान बन रहा है
बाबा नगरी और सुंदर बनायेंगे. सॉलिड बेस्ड मैनेजमेंड के निर्माण के लिए डीपीआर बन चुका है. देवघर में सिवरेज ड्रेन सिस्टम होगा. श्री सिंह ने कहा कि अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश है कि योजना तैयार करें, विकास में पैसे की कमी नहीं होगी. नगर विकास से 56 हजार बेरोजगारों को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया गया है, श्रम मंत्री राज पलिवार के प्रयास से यह विभाग देश का नंबर वन बन चुुका है.
नियम के विरुद्ध जमीन खरीदने वाले मचा रहे हल्ला
श्री सिंह ने कहा कि संताल परगना में मेडिकल कॉलेज खुलने जा रहा है. संप से सीएम होने के बाद भी यहां के विकास के बारे में किसी ने नहीं सोचा. जिन हाथों में कागज-कलम देना था, उनके हाथों में तीर-धनुष थमा दिया गया. आज सीएनटी व एसपीटी एक्ट पर वैसे लोग ही हल्ला मचा रहे हैं, जिन्होंने दुुमका से लेकर गोबिंदपुुर तक आदिवासियों की जमीन नियम के विरुद्ध खरीदी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement