Advertisement
चर्च पहुंचे अनुयायी, मिस्सा पूजा के साथ क्रिसमस संपन्न
मधुपुर. शहर समेत ग्रामीण अंचलों में ईसाई धर्मावलंबियों का महापर्व क्रिसमस, मिस्सा पूजा के साथ संपन्न हो गया. मध्य रात्रि को प्रभु यीशु के आगमन की खुशी में मनाये जाने वाला क्रिसमस पर्व को लेकर स्थानीय बेलपाडा स्थित संत जोसेफ कैथोलिक चर्च, भेडवा रोड स्थित पीएच मिशन चर्च, सीएनआई चर्च आदि गिरिजा घरो में ईसाइ […]
मधुपुर. शहर समेत ग्रामीण अंचलों में ईसाई धर्मावलंबियों का महापर्व क्रिसमस, मिस्सा पूजा के साथ संपन्न हो गया. मध्य रात्रि को प्रभु यीशु के आगमन की खुशी में मनाये जाने वाला क्रिसमस पर्व को लेकर स्थानीय बेलपाडा स्थित संत जोसेफ कैथोलिक चर्च, भेडवा रोड स्थित पीएच मिशन चर्च, सीएनआई चर्च आदि गिरिजा घरो में ईसाइ भाई-बहनो ने प्रभु यीशु प्रवचन सुना. वहीं यीशु भक्तों ने शांति और भाईचारगी कायम रखने के लिए प्रार्थना भी की.
क्रिसमस खुशी का संदेश देता है : जोसेफ
कैथोलिक चर्च परिसर में आयोजित मिस्सा पूजा व प्रवचन के दौरान बाइबल ग्रंथ का पाठ करते हुए फादर जोसेफ ने उपस्थित लोगों को मदर मेरी की जीवनी सुनायी. जोसेफ ने उपस्थित लोगों को मदर मेरी के बारे में विस्तार से जानकारी दी. साथ ही इस दिन को बड़ा दिन बताते हुए कहा कि आज ही के दिन प्रभु यीशु का जन्म एक बेथलेहम के गौशाला में हुआ था. जो इस दुनिया में राजकुमार बनकर हम लोगों के लिए आये. तब से लेकर आज तक पारंपरिक तरीके से क्रिसमस त्योहार मनाया जाता है.
सजाये गये चर्च
क्रिसमस को लेकर संत जोसेफ कै थोलिक चर्च के अलावा विभिन्न चर्चोको आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया गया था. प्रवचन सुनने आये लोगों के लिए पंडाल, विद्युत लाइट आदि का प्रबंध किया गया. रात भर प्रभु यीशु का प्रवचन को लेकर श्रद्वालुओं का तांता रहा. मौके पर फादर कुलदीप, सिस्टर पुनम, सिस्टर विनिता, सिस्टर विजया, सिस्टर मार्टिन, श्याम लाल, हिमांशु, विजय, कुल्लु आदि दर्जनों लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement