23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हृदय गति रुकने से कुंडा थाना प्रभारी की मौत

देवघर: बुधवार देर शाम हृदय गति रुक जाने से कुंडा थाना प्रभारी रामाशीष बैठा की मौत हो गयी. उनके परिवार में पत्नी के अलावा तीन बेटे व एक बेटी है. वर्ष 2009 से देवघर जिला में वे कार्यरत थे. बतौर जेएसआइ स्व बैठा नगर थाना व जसीडीह थाना में सेवारत रहने के बाद लगभग डेढ़ […]

देवघर: बुधवार देर शाम हृदय गति रुक जाने से कुंडा थाना प्रभारी रामाशीष बैठा की मौत हो गयी. उनके परिवार में पत्नी के अलावा तीन बेटे व एक बेटी है. वर्ष 2009 से देवघर जिला में वे कार्यरत थे.

बतौर जेएसआइ स्व बैठा नगर थाना व जसीडीह थाना में सेवारत रहने के बाद लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व कुंडा थाना प्रभारी का प्रभार संभाला. सोमवार को पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी किये इंस्पेक्टर व दारोगा के तबादले की सूचना के बाद से वे थोड़े चिंतित नजर आ रहे थे. उनका तबादला भी लोहरदगा हो गया था. परिजनों की मानें तो इससे वे डिप्रेशन में चले गये थे. पिछले दो दिनों से उन्हें सीने में दर्द हो रही थी. इस बाबत उन्होंने चिकित्सक को दिखाया भी था. मंगलवार को उन्होंने डॉक्टर से इसीजी भी करवाया था जो बिल्कुल नार्मल था.

घटना से 15 मिनट पहले बात कर रहे थे : बुधवार की शाम थाना परिसर में नगर थाना के एक पदाधिकारी के साथ रात्रि आठ बजे के बीच बातचीत की. इस दौरान उनसे प्रभारी ने सीने में दर्द होने की बात भी कही. डायरी लिखने की बात कह कर नगर थाना के पदाधिकारी लगभग 8. 20 बजे उठ कर गये ही थे कि थोड़ी देर बाद उन्होंने अपने थाना के कर्मियों से दर्द की बात कही. इस बीच थाना परिसर से अस्पताल लाने के क्रम में उनकी मौत हो गयी. ऑन डयूटी चिकित्सक ने उन्हें ब्रॉट डेड घोषित कर दिया. एसपी प्रभात कुमार, एसडीपीओ अनिमेष नैथानी, पुलिस इंस्पकेटर अजय सिंह, एमआर भार्गव, थाना प्रभारी बिरजू गंझू, जसीडीह थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार, सार्जेट मेजर सूर्यदेव सिंह सहित पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक कार्यालय के दर्जनों की संख्या में पुलिस कर्मी उन्हें देखने अस्पताल पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें