देवघर: झौंसागढ़ी मौजा के रघुनाथ रोड स्थित वैदिकालय की जमीन के मामले में एसडीओ जय ज्योति सामंता के निर्देश पर बुधवार को नगर थाने की पुलिस पहुंची व निर्माण कार्य पर रोक लगायी.
जमीन पर कब्जा करने वालों की हद तब हो गयी, जब पुलिस को दोबारा जमीन का कार्य बंद करने आना पड़ा. सुबह में पुलिस द्वारा रोक लगाने के बावजूद दोपहर में फिर निर्माण कार्य चालू कर दिया गया था. इस दौरान पुलिस को सख्ती से पेश आना पड़ा तभी निर्माण कार्य पूरी तरह से बंद हो पाया. रघुनाथ रोड निवासी नित्यनारायण झा के आवेदन पर एसडीओ ने वैदिकालय की जमीन पर धारा 144 व 107 के तहत कार्रवाई कर सीओ व थाना प्रभारी से रिपोर्ट मांगी है.
2.15 धुर जमीन पर धर्मशाला स्थित
आवेदक के अनुसार वैदिकालय में प्लॉट नंबर एक के 2.15 धुर जमीन पर मकान व धर्मशाला है. प्लॉट नंबर एक में स्वामी बालानंद जी धर्मशाला में रहने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए कुआं भी बनवाये थे. इसका उल्लेख पुराना डीड में भी है. यह कुआं आज भी वैदिकालय में अवस्थित है. लेकिन दबंगों द्वारा धर्मशाला को तोड़ा जा रहा है व जमीन पर घेराबंदी की जा रही है. इस जमीन पर वर्षो से वैदिक पंडित वेद-पाठ आदि करते आ रहे थे. यहां धर्मशाला के केयरटेकर के रूप में वर्षो से रह रहे नित्यनारायण झा व उनकी वृद्ध मां को भी हटाने का प्रयास किया जा रहा है. बताया जाता है कि वैदिकालय की जमीन का मामला दरभंगा के कोर्ट में भी लंबित है.