देवघर: आतंकी घटना की सूचना होने के बावजूद बाबा मंदिर की सुरक्षा में लगातार चूक हो रही है. मंदिर में तैनात पुलिस कर्मी सिर्फ भक्तों को पूजा करवाने में ही व्यस्त रहते हैं. बुधवार को दिन के 11 बजे से बाबा मंदिर के गर्भ गृह में काले रंग का एक बैग लावारिस अवस्था में करीब आधे घंटे तक पड़ा रहा. लेकिन बैग पर गर्भ गृह में में मौजूद मंदिर कर्मी से लेकर कंट्रोल रूम में बैठे सीसीटीवी चालक की नजर नहीं पड़ी.
पूजा करने अंदर गये कुछ पुरोहितों ने बैग को देख कर हल्ला करना शुरू किया, तब जाकर आनन-फानन में मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी ने बैग उठाने के पूर्व जांच के मापदंड को ताक पर रखते हुए थाना लाया. थाने में भी बैग को चेक करने के लिये पुलिस कर्मियों ने लापरवाही बरती और बैग को जांच करने के पूर्व ही हाथ से खोल दिया.
हालांकि बैग में सिर्फ कपड़ा ही निकला. इस संबंध में बाबा बैद्यनाथ मंदिर के थानेदार मदन मोहन प्रसाद ने कहा कि पुलिस अपनी ओर से पूरी तरह मुस्तैद है. वर्तमान में गवाही के लिये बाहर हैं. लौट कर आने पर सारी वस्तु स्थिति से अवगत होकर इन सभी बिंदुओं पर एसपी को रिपोर्ट करेंगे.
क्या कहते हैं मंदिर प्रभारी
मंदिर का पट खुलने से लेकर बंद होने तक सीसीटीवी पर नजर रखने के लिये मंदिर में कर्मी को रखा गया है. डय़ूटी में लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. इसके लिये सभी कर्मियों को लेटर जारी करने का आदेश दिया जा रहा है. सुरक्षा के मामले में संदेह होने पर सभी को अविलंब थाने को सूचना देने के लिये कहा गया है. अब सबों को लिखित रूप से भी सूचित किया जायेगा.
बीके झा, मंदिर प्रभारी