इससे देश के दूसरे अन्य क्षेत्र के लोग भी इसे बखूबी जान सकेंगे. जिस तरह से संसद में तमिल, असमी, अोड़िया, बांग्ला भाषा-भाषी सांसदों की तरह मिथिला क्षेत्र के सांसद भी मैथिली में संसद में अपनी बात रखें तो इसका राष्ट्रीय स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार हो सकेगा. इसके अलावा 2017 में नेपाल के राजेबिराजे में 14वां मैथिली सम्मेलन रखा गया है, उसके लिए आप सभी का आमंत्रण सहर्ष स्वीकार है. जहां तक मिथिला राज्य व अंग राज्य के निर्माण की बात है, तो इसके लिए आप सभी के साथ मिल बैठकर विचार-विमर्श किया जायेगा, ताकि आगे किस तरह से इसे आंदोलन को किस तरह से लड़ा जा सके.
Advertisement
सांसद मैथिली में रखें संसद में अपनी बात, होगा प्रचार-प्रसार : निशिकांत
देवघर : नगर भवन में आयोजित 13वें अंतराष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन के दूसरे दिन कार्यक्रम को गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे ने संबाेधित किया. उन्होंने कहा कि मैथिली व मिथिला राज्य का विकास तभी संभव है, जब आपके क्षेत्र के सांसद मैथिली में अपनी बात संसद में रखेंगे. इससे देश के दूसरे अन्य क्षेत्र के लोग भी […]
देवघर : नगर भवन में आयोजित 13वें अंतराष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन के दूसरे दिन कार्यक्रम को गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे ने संबाेधित किया. उन्होंने कहा कि मैथिली व मिथिला राज्य का विकास तभी संभव है, जब आपके क्षेत्र के सांसद मैथिली में अपनी बात संसद में रखेंगे.
सांसद, कुलपति व निगम के मेयर हुए सम्मानित : इससे पूर्व अंतरराष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे सांसद निशिकांत दूबे, दरभंगा विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ निलीमा सिन्हा तथा दरभंगा नगर निगम के मेयर गौरी पासवान का सम्मेलन के आयोजन समिति की अोर से मंच पर पाग, चादर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया. इसके बाद सांसद, कुलपति, मेयर, मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष पंडित कमलाकांत झा, महासचिव डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने दीप प्रज्वलित कर कवि सम्मेलन का उदघाटन किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement