देवघर प्रखंड के बसवरिया पैक्स के राधेश्याम सिंह पर 1062798.61 रुपये, गवालबदिया पैक्स के भीम यादव पर 1171437.63 रुपये, पिछड़ीबाद पैक्स के गोविंद महतो पर 790562.20रुपये, सातर खरपोश पैक्स के नित्यानंद सिंह पर 456420.66 रुपये, मोहनपुर प्रखंड के पोस्तवारी पैक्स के रघुनाथ यादव पर 852488.31 रुपये, मलहरा पैक्स के चंद्रशेखर मोदी पर 1815115.85 रुपये, बारा पैक्स के नवीन यादव 1734451 रुपये, सारवां प्रखंड के नारंगी पैक्स के महेश कुमार पर 904500 रुपये, बैजुकुरा पैक्स के सुधीर सिंह पर 887020.41 रुपये, मधुपुर प्रखंड के साप्तर पैक्स के नारायण महतो पर 500166.29 रुपये, धमनी पैक्स के सरफराज अहमद पर 661848.81 रुपये, सारठ प्रखंड के चितरा पैक्स के सुधीर वर्मा पर 297550 रुपये, आसनबनी पैक्स के मनोज कुमार सिंह पर 702888.43 रुपये, पालोजोरी प्रखंड के बरजोरी पैक्स के बोदी महतो पर 745194.29 रुपये, कांकी पैक्स के शिवनारायण यादव पर 510582 रुपये, कसरायडीह पैक्स के बाबू महतो पर 2044074.98 रुपये, कुंजबोना पैक्स के त्रिलोकी सिंह 1273286.75 रुपये, जमुआ पैक्स के नरेश महतो पर 593126.25 रुपये, बांधडीह पैक्स के मनोरंजन महतो पर 315149.46 रुपये, करौं प्रखंड के सिरसा पैक्स के नीलकंठ तिवारी पर 208282.79 रुपये, कसैया पैक्स के शिवलाल सोरेन पर 628309.38 रुपये, डिंडाकोली पैक्स के विद्यानंद झा पर 715041.14 रुपये, सोनारायठाढ़ी प्रखंड के सोनारायठाढ़ी पैक्स के हसमत चौधरी पर 431408.19 रुपये, जरका-2 पैक्स के विजय मंडल पर 4778364.11 रुपये, देवीपुर प्रखंड के बारवां पैक्स के लक्ष्मण यादव पर 477596.31 रुपये, फुलकरी पैक्स के श्री प्रसाद वर्मा पर 761015.86 रुपये गबन करने का आरोप लगाया गया है. अब पुलिस हर पैक्स में पहुंच कर जांच-पड़ताल करेगी. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
पैक्स अध्यक्षों पर बकाया मामले की जांच में जुटी पुलिस
देवघर: जिला सहकारी पदाधिकारी द्वारा अलग-अलग प्रखंडों के 26 पैक्स अध्यक्ष सहित सहायक प्रबंधक के खिलाफ दर्ज करायी गयी सरकारी राशि के दुरुपयोग सहित गबन करने के मामले में पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है. मामले में आरोपितों द्वारा वित्तीय वर्ष 2015-16 के धान अधिप्राप्ति की कुल दो करोड़ 53 लाख 18 हजार 661 रुपये के […]
देवघर: जिला सहकारी पदाधिकारी द्वारा अलग-अलग प्रखंडों के 26 पैक्स अध्यक्ष सहित सहायक प्रबंधक के खिलाफ दर्ज करायी गयी सरकारी राशि के दुरुपयोग सहित गबन करने के मामले में पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है. मामले में आरोपितों द्वारा वित्तीय वर्ष 2015-16 के धान अधिप्राप्ति की कुल दो करोड़ 53 लाख 18 हजार 661 रुपये के सरकारी राशि गबन किये जाने का आरोप है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement