19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीज का पैसा बकाया रखने वाले 21 पैक्स अध्यक्षों पर भी गिरेगी गाज

देवघर : धान खरीदारी की राशि गबन करने वाले 26 पैक्स अध्यक्षों पर प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद अब वित्तीय वर्ष 2015-16 में बीज का पैसा बकाया रखने वाले 21 पैक्स अध्यक्षों भी गाज गिरने वाली है. जिले के 21 पैक्स अध्यक्षों द्वारा बीज उठाव के लिए एडवांस के तौर सहकारिता विभाग से ली […]

देवघर : धान खरीदारी की राशि गबन करने वाले 26 पैक्स अध्यक्षों पर प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद अब वित्तीय वर्ष 2015-16 में बीज का पैसा बकाया रखने वाले 21 पैक्स अध्यक्षों भी गाज गिरने वाली है. जिले के 21 पैक्स अध्यक्षों द्वारा बीज उठाव के लिए एडवांस के तौर सहकारिता विभाग से ली गयी 50 लाख रुपया नहीं विभाग को चुुकाया है.

डीसीओ सुशील कुमार ने पैक्स अध्यक्षों को नोटिस भेजकर कहा था कि 25 नवंबर तक पैसा नहीं जमा करने वाले पैक्स अध्यक्ष पर प्राथमिकी दर्ज होगी. लेकिन अल्टीमेटम के बाद भी बीज का एक रुपया जमा नहीं किया गया. अब डीसीओ ने संबंधित प्रखंडों के बीसीओ पर बकायेदार पैक्स अध्यक्षों पर प्राथमिक दर्ज करने का निर्देश दिया है, अगर बीसीओ समय पर प्राथमिकी दर्ज नहीं करेंगे तो उन पर भी विभागीय कार्रवाई के लिए अनुशंसा की जायेगी.

बकायेदार पैक्सों के नाम
बीज के बकायेदार पैक्सों में पलमा पैक्स(14.85 लाख), गिधनी पैक्स(5.80 लाख), ग्वालबदिया पैक्स(58,000), पंदनियां पैक्स(4.50 लाख), चेतनारी पैक्स(2.89लाख), बनसिमी पैक्स(1.25 लाख), सुअरदेही पैक्स(तीन लाख), नया चितकाठ( तीन लाख), पाेस्तवारी पैक्स( एक लाख), हरकट्टा पैक्स( एक लाख), अमडीहा पैक्स(1.40 लाख), बारवां पैक्स(1.40 लाख), फुलकरी पैक्स( एक लाख), महुआटांड़ पैक्स( 93,800), धोबाना पैक्स( 70,000), पिछड़ीबाद पैक्स(74,000), बाघमारी पैक्स( 50,000), साप्तर पैक्स( 79,900), बुढ़ई पैक्स( 78,500) व केचुवाबांक पैक्स(1.55 लाख ) रुपया बकाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें