पालोजोरी प्रखंड के बसाहा पंचायत के बसाहा गांव निवासी ज्योति रजवार का सात वर्षीय बेटा सोनु रजवार जन्म से निशक्त है. उसे सारी अंगुली नहीं है. इस कारण आधार कार्ड बनाने में परेशानी हो रही है. नौनीहाल के पिता ने बताया कि आधार कार्ड नहीं बनने से राशनकार्ड में नाम नहीं चढ़ पा रहा व बैंक खाता भी नहीं खुल रहा. आधार कार्ड नहीं बनने से बच्चे का सर्टिफिकेट भी नही बन पा रहा है.
वहीं उपायुक्त द्वारा निर्देश भी दिया गया था कि कुष्ठ रोगियों समेत सभी का आधारकार्ड बनाया जायेगा. उपायुक्त के निर्देश के बाद आस जगी कि शायद अब आधारकार्ड बने व विभिन्न योजनाओं का लाभ ले सके. लेकिन अब भी लोग नौनीहाल को लेकर चक्कर काटने को बाध्य हैं. इस संबंध में पंसस कंचन रजवार ने भी कहा कि कई बार प्रयास के बाद भी आधार कार्ड नहीं बन पाया. आधार केन्द्र संचालकों का कहना हैं कि जब अंगुली ही नहीं है तो फिंगर स्कैन कैसे करें.