रांची/देवघर : प्रभात खबर सवालों का महायुद्ध ऑल झारखंड इंटर स्कूल क्विज प्रतियोगिता का सेमीफाइनल सोमवार को सीएमपीडीआइ के मयूरी हॉल में आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभात खबर के एमडी केके गोयनका, बिजनेस हेड विजय बहादुर व क्विज मास्टर प्रणव मुखर्जी ने किया. इस अवसर पर बिजनेस हेड ने कहा कि प्रभात खबर […]
रांची/देवघर : प्रभात खबर सवालों का महायुद्ध ऑल झारखंड इंटर स्कूल क्विज प्रतियोगिता का सेमीफाइनल सोमवार को सीएमपीडीआइ के मयूरी हॉल में आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभात खबर के एमडी केके गोयनका, बिजनेस हेड विजय बहादुर व क्विज मास्टर प्रणव मुखर्जी ने किया. इस अवसर पर बिजनेस हेड ने कहा कि प्रभात खबर की ओर से पूरे राज्य में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें 160 स्कूलों के दस हजार से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया.
प्रभात खबर आने वाले वर्षों में और व्यापक स्तर पर इस तरह के प्रतियोगिता का आयोजन करेगा. क्विज मास्टर प्रणव मुखर्जी ने कहा कि क्विज का अर्थ यह नहीं है कि विजेता बने. हारने वाला छात्र यह सोचे कि उसने क्या नया सिखा. विद्यार्थियों से कहा कि क्विज या प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे अच्छा माध्यम न्यूज पेपर है. प्रतिदिन एक घंटा न्यूज पेपर पढ़े और महत्वपूर्ण चीजों को अपने नोट कॉपी में लिखे. इस अवसर पर प्रभात खबर के कार्यकारी निदेशक आरके दत्ता भी उपस्थित थे.
प्रभात खबर क्विज प्रतियोगिता का फाइनल मंगलवार को सीएमपीडीआई के मायूरी हॉल में होगा. प्रतिभागियों के लिए रिपोटिंग टाइम सुबह 10.00 बजे है. प्रतियोगिता 10.30 बजे से शुरू होगा. कार्यक्रम में विभिन्न स्कूल के विद्यार्थी व अभिभावक भी शामिल हो सकते है. क्विज मास्टर के सवालों का जवाब देने पर स्रोताओं को पुरस्कार भी दिया जायेगा.
सीनियर व जूनियर में पांच-पांच टीमों के बीच होगा फाइनल
सीनियर ग्रुप में डीएवी हेहल के नयन कुमार व अदिति प्रिया, कृष्णा पब्लिक स्कूल जमशेदपुर से यश व शिवंक मिश्रा, जेवीएम श्यामली रांची से शास्वत ओम प्रकाश सिंह व उत्कर्ष कुमर चौधरी, लोयला स्कूल जमशेदपुर से कनिष्क मुखर्जी व अभिषेक कुमार पत्रा, आर्मी स्कूल रांची से शृष्टि व सौम्या दीप फाइनल में पहुंची है. वहीं जूनियर में संत जेवियर्स स्कूल हजारीबाग के वसुंधरा व जिज्ञांशु, कृष्णा पब्लिक स्कूल जमशेदपुर के देवाशीष व संध्या कुमारी, लिटिल फ्लावर स्कूल जमशेदपुर के ऋषिराज चौधरी व अनिश रॉय, एमके डीएवी पब्लिक स्कूल डालटनगंज के अतुल नारायण व प्रणव कुमार, डीएवी पब्लिक स्कूल हेहल रांची के मनीष कुमार सिन्हा फाइनल में पहुंचे है.