21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेड फेयर : औपचारिकता तक सीमित सरकारी विभागों की उपस्थिति

देवघर : संताल परगना चेंबर अॉफ काॅमर्स द्वारा केके स्टेडियम में आयोजित पांच दिवसीय प्रमंडल स्तरीय मेगा ट्रेड फेयर व विकास मेला का उदघाटन तामझाम के साथ किया गया. उदघाटन समारोह को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग स्टेडियम पहुंचे. प्रतिदिन कार्यक्रमों का आयोजन भी हो रहा है. लेकिन विकास मेले का जो उद्देश्य […]

देवघर : संताल परगना चेंबर अॉफ काॅमर्स द्वारा केके स्टेडियम में आयोजित पांच दिवसीय प्रमंडल स्तरीय मेगा ट्रेड फेयर व विकास मेला का उदघाटन तामझाम के साथ किया गया. उदघाटन समारोह को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग स्टेडियम पहुंचे. प्रतिदिन कार्यक्रमों का आयोजन भी हो रहा है.

लेकिन विकास मेले का जो उद्देश्य था वह पूरा हाेता नहीं दिख रहा है. ट्रेड फेयर के आयोजन का उद्देश्य था कि संताल में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए जरूरी विचार-मंथन हो. विकास मेला के माध्यम से सरकार की विकास योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाये. इसके लिए मेले में जिला प्रशासन को कई स्टॉल उपलब्ध कराये गये थे. बावजूद सरकारी अमला इस अवसर का सदपयोग करने में विफल है. चार दिन गुजर चुके हैं लेकिन अबतक जिला प्रशासन को आवंटित कई स्टॉल या तो खाली हैं या बैनर-पोस्टर लगने के बावजूद बेमतलब हैं. वहां कोई भी प्रतिनिधि मौजूद नहीं रहते जो लोगों को अपनी बात बताये.

कुछ विभाग निभा रहे महज औपचारिकता : मेला परिसर में कृषि विभाग, जिला समाज कल्याण शाखा, गव्य विकास प्रदर्शनी, चाइल्ड लाइन आदि विभाग व एजेंसियों के स्टॉल लगाये गये हैं. इन स्टॉलों में विभाग से जुड़ी जन-योजनाओं के बैनर-पोस्टर आदि लगाये गये हैं. लेकिन योजनाओं की जानकारी देने के लिए वहां कोई व्यक्ति मौजूद नहीं है. यह स्थिति तब है जब राज्य सरकार का साफ निर्देश है कि विभिन्न विभागों की योजनाओं के प्रचार प्रसार में कोई कोताही नहीं बरती जाये. स्टॉलों के खाली रहने से जनता के बीच गलत संदेश भी जा रहा है.
नहीं दिख रही सहभागिता : ट्रेड फेयर को सफल बनाने में सरकारी विभागों की सहभागिता नहीं दिख रही. स्टॉलों में अपनी औपचारिक उपस्थिति विभागीय उदासीनता को साफ दर्शाती है. ऐसी परिस्थिति में आम लोग ही नहीं, बल्कि जागरूक लोगों के बीच भी मेले का वांछित संदेश नहीं पहुंच रहा. प्रचार-प्रसार का अभाव मेला में साफ दिख रहा है.
रंगोली प्रतियोगिता आयोजित : मेगा ट्रेड फेयर के चौथे दिन रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें अमिषा केसरी प्रथम, प्रीति कुमारी द्वितीय व चांदनी कुमारी को तृतीय स्थान मिला. जबकि प्रतियोगिता में श्रुति कुमारी, रजनी, स्वीटी कुमारी, शबनम झा, कुमकुम झा, लाडली कुमारी समेत 15-20 प्रतिभागियों ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें