उन्होंने कहा कि जब तक तक मजदूरों की मांगें पूरी नहीं होगी, चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा. सचिव सरोज कुमार सिंह ने कहा कि दैनिक मजदूरों की मांगे जायज हैं.
मजदूर जब अपनी मांग पूरी की बात करते हैं, तो बीआइटी के ठेकेदार काम से निकालने व झूठे केस में फंसाने की धमकी दी जा रही है. बाद में 12 सूत्री मांगों का ज्ञापन श्रमाधीक्षक को दिया गया. इस अवसर पर प्रभु दास, राम किशोर दुबे, बंदु दास,बालेश्वर दास, राजेश कुमार,बजरंगी हरिजन, झकसु कुमार दास, अजय हाड़ी, आकाश धपरा, छोटू हरिजन, अकलेश्वर पंडित, राधेश्याम पंडित , सुनीता देवी, रूबी देवी, लीला देवी, लक्ष्मी देवी, मालती देवी, कंचन देवी, अनिता देवी, कदमी देवी, सूरज कुमार दास, मंजू देवी, संजय कुमार दास, केदार दास, राजू दास,नीरोज दास, टुलू ठाकुर, दयानंद कुमार पंडित, यमुना प्रसाद दास, शैलेष कुमार, कमल दास, राजेश दास, दिलीप दास, विकास कुमार, सुभाष कुमार आदि थे. इधर श्रमाधीक्षक ने शीघ्र इस पर पहल का अश्वासन दिया है.