Advertisement
होटवार जेल में पूर्व मंत्री हरिनारायण राय को मिला कैदी नंबर-3038
रांची/देवघर: होटवार जेल में पूर्व मंत्री हरिनारायण राय को डिवीजन वार्ड संख्या-13 सी में रखा गया है़ जेल में आने के साथ उन्हें कैदी का बिल्ला दे दिया गया़ होटवार जेल में उन्हें कैदी नंबर-3038 आबंटित किया गया है़ उसी प्रकार से उनकीपत्नी को कैदी नंबर कैदी नंबर- 3039 व भाई संजय राय को कैदी […]
रांची/देवघर: होटवार जेल में पूर्व मंत्री हरिनारायण राय को डिवीजन वार्ड संख्या-13 सी में रखा गया है़ जेल में आने के साथ उन्हें कैदी का बिल्ला दे दिया गया़ होटवार जेल में उन्हें कैदी नंबर-3038 आबंटित किया गया है़ उसी प्रकार से उनकीपत्नी को कैदी नंबर कैदी नंबर- 3039 व भाई संजय राय को कैदी नंबर- 3037 आबंटित किया गया है़ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुशीला देवी को महिला कैदी वार्ड व संजय राय को साधारण कैदियों के साथ साधारण वार्ड में रखा गया है़ बताया जाता है कि बुधवार को जेल में आने के बाद तीनाें ने ठीक से खाना खाया़ गुरुवार को भी किसी प्रकार की फरमाइस जेल प्रबंधन से नहीं की गयी.गुरुवार की सुबह टहलने के दौरान पूर्व मंत्री हरिनारायण राय, पत्नी सुशीला देवी व भाई संजय राय ने एक दूसरे से मिले़ गौरतलब है कि आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में बुधवार को सीबीआइ की अदालत ने तीनों को पांच-पांच साल की सश्रम कारावास की सजा सुनाई थी़ उसके बाद उन्हें जेल भेजा गया था़
निपुणता के आधार पर दिया जायेगा काम
सूत्राें मिली जानकारी जेल प्रबंधन हरिनारायण राय,उनकी पत्नी सुशीला व भाई संजय राय को निपुणता के आधार पर काम दिया जायेगा़ वे जिस काम में अधिक रूचि रखते हैं, उन्हें वहीं काम दिया जायेगा़ यदि वे लाइब्रेरी में काम करने चाहे तो लाइब्रेरी या बागवानी करना चाहे तो बागवानी का काम दिया जायेगा़ सुशीला देवी चाहे तो उन्हें कढ़ाई-बुनाई का काम दिया जायेगा़ सश्रम कारावास के तहत उन्हें हर हालत में काम करना है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement