23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर के आठ छात्र-छात्राएं जोन चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाइ

देवघर: ‘प्रभात खबर क्विज : सवालों का महायुद्ध’ के दूसरे राउंड का परिणाम घोषित हो गया है. दूसरा राउंड जो सिटी राउंड था. इसमें चार स्कूलों के कुल आठ छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है. चयनित छात्र-छात्राएं रांची में होने वाले जोन चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे. जोन चैंपियनशिप 19 को रांची के सीएमपीडीआइ स्थित मयूरी […]

देवघर: ‘प्रभात खबर क्विज : सवालों का महायुद्ध’ के दूसरे राउंड का परिणाम घोषित हो गया है. दूसरा राउंड जो सिटी राउंड था. इसमें चार स्कूलों के कुल आठ छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है.

चयनित छात्र-छात्राएं रांची में होने वाले जोन चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे. जोन चैंपियनशिप 19 को रांची के सीएमपीडीआइ स्थित मयूरी प्रेक्षागृह में होगा. दूसरे राउंड में जो क्विज का आयोजन हुआ था. इसमें भी 45 मिनट में छात्रों ने 50 सवालों के जवाब दिये और बेहतर प्रदर्शन करते हुए सीनियर ग्रुप में रेड रोज स्कूल देवघर व लिटिल एंजल पब्लिक स्कूल सारवां के छात्रों ने तथा जूनियर ग्रुप में संत माइकल एंग्लो विद्यालय व संत फ्रांसिस स्कूल देवघर के ग्रुुप ने क्वालीफाइ किया.

जोन चैंपियनशिप में इनका हुआ चयन
सीनियर ग्रुप
रेड रोज स्कूल देवघर : सचित कुमार व ओम प्रकाश कुमार
लिटिल एंजल पब्लिक स्कूल सारवां : रितिक कुमार व शुभम कुमार झा.
जूनियर ग्रुप
संत माइकल एंग्लो विद्यालय: मानसी व रोमित पुष्कर
संत फ्रांसिस स्कूल देवघर : यश रंजन व अनमोल अमृत.
फाइनल 20 को
प्रतियोगिता में देवघर, रांची, धनबाद, बोकारो, जमशेदपुर से टीमें रांची पहुंचेगी. फाइनल 20 को होगा. सेमी फाइनल(जोन चैंपियनशिप) और फाइनल राउंड मयूरी प्रेक्षागृह, सीएमपीडीआइ में होगा. अधिक जानकारी के लिए 9835482228 पर संपर्क कर सकते हैं. प्रभात खबर क्विज प्रतियोगिता के चयनित विद्यार्थियों के नाम स्कूल के नाम के साथ प्रकाशित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें