17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारठ में होगा 50 हजार लीटर का दुग्ध संग्रह केंद्र: रणधीर

सारठ बाजार: गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के हेठकरैहिया गांव स्थित मैदान में जनता दरवार कार्यक्रम का आयोजन कृषि मंत्री रणधीर सिंह द्वारा किया गया. इस दौरान सबैजोर व बगडबरा पंचायत के ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं सुनाई. सैकड़ों असहाय जरूरतमंदों ने अपनी जरूरत के अनुसार विभिन्न आवेदन जनता दरबार में जमा किये. जहॉ ऑन द स्पॉट […]

सारठ बाजार: गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के हेठकरैहिया गांव स्थित मैदान में जनता दरवार कार्यक्रम का आयोजन कृषि मंत्री रणधीर सिंह द्वारा किया गया. इस दौरान सबैजोर व बगडबरा पंचायत के ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं सुनाई. सैकड़ों असहाय जरूरतमंदों ने अपनी जरूरत के अनुसार विभिन्न आवेदन जनता दरबार में जमा किये. जहॉ ऑन द स्पॉट आवेदनों को स्वीकृति दी गई. कृषि मंत्री ने कहा कि अच्छे दिनों की शुरुआत हो चुकी है.

आजादी के बाद से सारठ की जनता जिस प्रकार हर क्षेत्र में विकास का सपना देख रही थी वह मेरे कार्यकाल में पूरा होगा. समस्याएं अनेक हैं लेकिन समाधान जरूर करूंगा. संताल परगना में सारठ को श्वेत क्रांति का केंद्र बनाया जायेगा. पशुपालन से बीपीएल परिवार की गरीब महिलाओं को जोड़कर उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए उठाये गये कदम ऐतिहासिक साबित हो रहे हैं.

सारठ विधानसभा में 50 हजार लीटर दूध संग्रह का प्लांट बनाया जायेगा. शिक्षा, स्वास्थ, बिजली, सड़क, पुल–पुलिया, पेंशन आदि विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सारठ को मॉडल विधानसभा बनाने का काम शुरू किया जा चुका है. पहले गरीबों को पेंशन के लिए विभिन्न कार्यालयों का चक्कर काटना पड़ता था लेकिन अब कर्मचारी आपके द्वार आ कर न द स्पॉट स्वीकृति भी प्रदान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि गरीबों को भाग्य उदय का समय चल रहा है. चितरा इसीएल के सीएसआर फंड से सारठ विधानसभा क्षेत्र के सभी पंचायतों में 40–40 चापानल, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत बीपीएल परिवार को मुफ्त में गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा.

कितने आवेदन हुए जमा: वृद्धा पेंशन 265 के आवेदन, विधवा पेंशन के 30 आवेदन, नि:शक्तता पेंशन के 30 आवेदन, राशन कार्ड के लिए आवेदन 35 दिये गये.

ये थे मौजूद: प्रमुख रंजना देवी, बीडीओ निशा कुमारी सिंह, मुखिया जय कुमार सिंह, नजारा बीबी, पंसस पूनम देवी, राधिका देवी, श्रम पर्वतन पदाधिकारी मनमोहन सिंह, बीपीआरओ श्रीराम तिवारी, चिकित्सा प्रभारी विधु विबोध, सीआई ब्रजेन्द्र चौबे, पंचायत सेवक सुरेश दास, बासुदेव प्रसाद यादव, रोजगार सेवक सदानंद पंडित, ज्योति सिंह, विधायक प्रतिनिधि विष्णु प्रसाद राय, टिकूं सिंह आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें