विचार-विमर्श किया गया कि आरमित्रा प्लस टू स्कूल देवघर, प्लस टू स्कूल बभनगामा, अंची देवी प्लस टू विद्यालय मधुपुर, प्लस टू विद्यालय मोहनपुरहाट, प्लस टू विद्यालय सारवां एवं प्लस टू विद्यालय देवीपुर में प्रयोशाला के लिए उपकरण आदि की खरीदारी के लिए एसएमडीसी की बैठक की जायेगी. जल्द से जल्द उपकरण आदि की खरीदारी कर प्रयोगशाला आरंभ किया जायेगा.
कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए अबतक छह विद्यालयों में आइटी, आइटीइएस, टूर एंड ट्रेवल्स, हेल्थ केयर एवं मीडिया इंटरटेंनमेंट के लिए फैक्लिटी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के अभिषेक कुमार आदि मौजूद थे.